IPL 2021: एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 3 बार आईपीएल का खिताब जीता है. (PTI)
नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 53वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में (CSK vs PBKS) पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. धोनी ने बातचीत में कहा कि मैं अगले सीजन में सीएसके से खेलता चाहता हूं, लेकिन 2 नई टीमों के आने के बाद किसी को कुछ नहीं पता. मालूम हाे कि आईपील 2022 से 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी. 2 नई टीमों की इस महीने नीलामी होनी है.
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, ‘फिटनेस बनाए रखना मुश्किल है. आईपीएल के स्थगित होने का मतलब है कि हमेशा आपको कम समय में अधिक मैच खेलने हाेंगे. व्यक्तिगत रूप से इसे लेकर मुझे कोई चिंता नहीं है.’ उन्होंने कहा कि आप मुझे अगले सीजन में पीली जर्सी में खेलते देखना चाहते हैं, लेकिन क्या मैं सीएसके के लिए खेलूंगा, आप में से कोई नहीं जानता. बहुत सारी अनिश्चितता है. 2 नई टीमें शामिल रही हैं. हमें रिटेनशन नियम के बारे में नहीं पता. इस तरह की और भी बाते हैं.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: रवि शास्त्री के अलावा एक और दिग्गज छोड़ेगा टीम इंडिया का साथ, खुद बताई वजह
अंतिम मैच चेन्नई में खेलना चाहते हैं
पिछले दिनों सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने कहा था कि वे अंतिम मैच चेन्नई में खेलना चाहते हैं. 2019 के बाद से धोनी ने चेन्नई में कोई मैच नहीं खेला है. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 3 बार आईपीएल का खिताब जीता है. इसके अलावा टीम 2 बार टी20 चैंपियंस लीग की भी चैंपियन बनी है. मौजूदा सीजन की बात की जाए तो टीम ने अब तक 13 में से 9 मुकाबले जीते हैं. टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई कर चुकी है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, शाहरुख खान, सरफराज खान, माेइजेस हेनरिक्स, हरप्रीत बरार, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.
सीएसके की प्लेइंग-11: फाफ डुप्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, राॅबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोस हेजलवुड.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chennai super kings, Cricket news, CSK vs PBKS, IPL 2021, IPL 2022, Ms dhoni
Red Tape, Adidas, Puma जैसे स्पोर्ट्स शूज अमेजन दे रही है शानदार डील, कम दाम पर करें ऑर्डर, हाथ से न निकले मौका
देवोलीना को पति शहनवाज संग रोमांटिक होता देख चिढ़े लोग, की राखी सावंत से तुलना, फिर निकाला 'लव जिहाद' का एंगल
छाती पर गुदवाया मां-बाप का नाम, पड़ोसियों को घर के शीशे तोड़ किया हलकान, 4 साल के इंतजार के बाद डेब्यू