मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को रिटेन कर सकती है. रोहित ने मुंबई को पांच बार चैंपियन बनाया है. सूर्यकुमार यादव पिछले चार सालों से मुंबई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी बुमराह मुंबई इंडियंस की ही खोज हैं. (Mumbai Indians Instagram)
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में बड़ी मुश्किलों में फंसी पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने जबर्दस्त वापसी की है. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 51वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में महज 90 रन ही बना पाई और छोटा लक्ष्य हासिल करने में मुंबई की टीम को महज 8.2 ओवर ही लगे. मुंबई इंडियंस को कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई. उन्होंने आते ही राजस्थान के गेंदबाजों पर धावा बोला. रोहित शर्मा ने 2 छक्के और एक चौके की मदद से 13 गेंदों में 22 रन बनाए. इशान किशन (Ishan Kishan) ने भी तेजी से बल्लेबाजी कर अपनी टीम की जीत में योगदान दिया. इशान किशन ने 25 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए.
राजस्थान पर बड़ी जीत हासिल करने के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का नेट रनरेट काफी सुधरा है. मुंबई के 12 अंक हैं और वो अब भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है. अगर कोलकाता नाइट राइडर्स अपना आखिरी लीग मैच हार जाती है और मुंबई को आखिरी मैच में जीत मिलती है तो फिर नेट रनरेट के आधार पर रोहित एंड कंपनी के पास क्वालिफाई करने का मौका होगा. मुंबई का नेट रनरेट अब -0.05 हो गया है.
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों का ‘सरेंडर’
राजस्थान के बल्लेबाज शारजाह की पिच पर बेहद खराब प्रदर्शन करते दिखे. टीम ने 20 ओवर में महज 90 रन ही बनाए. एविन लुईस ने 19 गेंदों में 24 रन बनाकर अच्छी पारी खेली लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाया. जायसवाल 12, मिलर 15 और राहुल तेवतिया ने 12 रन बनाए. सैमसन, शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स सब फ्लॉप रहे. मुंबई के तेज गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. नाथन कूल्टर-नाइल ने 14 रन देकर 4 विकेट लिये. नीशम ने 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए. बुमराह को दो विकेट मिले.
एमएस धोनी ने IPL से संन्यास पर कही दिल की बात, कहा आखिरी मैच चेन्नई में खेलना चाहता हूं
संजू सैमसन ने शारजाह की पिच को हार की वजह बताया. सैमसन के मुताबिक अबु धाबी की पिच काफी अच्छी थी लेकिन शारजाह की पिच उतनी ही धीमी थी. जिसके चलते बल्लेबाज अपने शॉट्स नहीं खेल पाए. सैमसन ने कहा कि गेंदबाजों को बचाने के लिए बहुत छोटा स्कोर मिला था और दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो गई थी.
.
Tags: Cricket news, IPL 2021, Ipl points table, Mumbai indians, Rajasthan Royals
RBSE 10th Result 2023: लक्ष्य की मेहनत का कमाल, मचाया सफलता का धमाल, 600 में से 597 मार्क्स हासिल किए
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'
PHOTOS: महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, तीनों की हुई नॉर्मल डिलीवरी, गदगद हुआ परिवार-अस्पताल