होम /न्यूज /खेल /IPL 2021: रोहित शर्मा अब भी ईशान किशन के पक्ष में, बोले- उसके लिए मौके खत्म नहीं हुए

IPL 2021: रोहित शर्मा अब भी ईशान किशन के पक्ष में, बोले- उसके लिए मौके खत्म नहीं हुए

IPL 2021: ईशान किशन ने राजस्थान के खिलाफ 25 गेंद पर नाबाद 50 रन बनाए. (Mumbai Indians Instagram)

IPL 2021: ईशान किशन ने राजस्थान के खिलाफ 25 गेंद पर नाबाद 50 रन बनाए. (Mumbai Indians Instagram)

IPL 2021: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने मंगलवार को आईपीएल 2021 में 5वीं जीत दर्ज की. टीम टेबल में 7वें से 5वें नंबर ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    अबुधाबी. पंजाब किंग्स पर छह विकेट की जीत के साथ प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाने वाले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह टीम में शामिल किए गए सौरभ तिवारी की बल्लेबाजी की तारीफ की. तिवारी ने 16 रन पर दो विकेट गिरने के बाद 37 गेंद में 45 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उनकी पारी से मुंबई ने जीत के लिए मिले 136 रन के लक्ष्य को छह गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. टीम प्वाइंट टेबल में (IPL 2021) 7वें से 5वें नंबर पर आ गई है.

    रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जीत के बाद कहा, ‘ईशान को बाहर रखना मुश्किल फैसला था, लेकिन हमें ऐसा लगा कि टीम को बदलाव की जरूरत है. वह शानदार युवा खिलाड़ी हैं और उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. सौरभ तिवारी ने चेन्नई के खिलाफ अर्धशतक लगाया था और आज भी उसने बीच के ओवरों में समझदारी से बल्लेबाजी की.’ कप्तान रोहित मैच में नाबाद 40 रन बनाने वाले हार्दिक पंड्या के लय में लौटने से खुश दिखे. उन्होंने कहा, ‘हार्दिक ने पिच पर अच्छा समय बिताया, यह भविष्य के लिए अच्छा संकेत हैं.’

    किशन एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं

    युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अब तक यूएई में खेले तीनों मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. उन्हाेंने 3 पारियों में कुल 34 रन बनाए हैं. मौजूदा आईपीएल सीजन के 8 मैच में वे 13 की औसत से 107 रन ही बना सके हैं. 28 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा. स्ट्राइक रेट 87 का ही है. पिछले साल उन्होंने यूएई में जमकर रन कूटे थे. उन्होंने 14 मैच में 57 की औसत से 516 रन बनाए थे. 4 अर्धशतक भी जड़ा था. स्ट्राइक रेट 146 का रहा था.

    मैं हर परिस्थिति के लिए तैयार रहता हूं

    गेंद और बल्ले से अहम योगदान देकर मैन ऑफ द मैच बने कायरन पोलार्ड ने कहा कि वह हर परिस्थिति के लिए तैयार रहते हैं. पोलार्ड ने इस मैच में आठ रन पर दो विकेट लेने के साथ ही टी20 क्रिकेट में 300 विकेट भी पूरे किए. उन्होंने कहा,  मैं गेंदबाजी का मौका मिलने पर अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करता हूं. टी20 में 300 विकेट मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मैं हर परिस्थिति के लिए तैयार रहता हूं.’

    यह भी पढ़ें: IPL 2021: मुंबई इंडियंस फिर वापसी की राह पर, पंजाब को हराकर 5वीं जीत दर्ज की

    यह भी पढ़ें: IPL 2021: ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने किया बाहर, क्या टीम इंडिया में बदलाव का वक्त आ गया?

    हमें 170 रन की जरूरत थी

    पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि उनके बल्लेबाजों ने कुछ कम रन बनाकर निराश किया. उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों ने अच्छा संघर्ष किया, लेकिन हमने स्कोर बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाए थे. हम यहां अब तक जिन पिचों पर खेले हैं, यह उसमें से सर्वश्रेष्ठ था. हमें 170 रन बनाने चाहिए थे.’ उन्होंने कहा कि टीम को अब बेहतर प्रदर्शन के साथ किस्मत का भी साथ चाहिए होगा.’

    Tags: Cricket news, IPL 2021, Ishan kishan, MI vs PBKS, Mumbai indians, Punjab Kings, Rohit sharma

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें