होम /न्यूज /खेल /IPL 2021: मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दी शिकस्त, रोहित शर्मा ने बताई हार की वजह

IPL 2021: मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दी शिकस्त, रोहित शर्मा ने बताई हार की वजह

मुंबई इंडियंस को IPL-2021 के यूएई चरण में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. (PTI)

मुंबई इंडियंस को IPL-2021 के यूएई चरण में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. (PTI)

MI vs KKR: मुंबई इंडियंस को IPL-2021 के यूएई चरण में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी, जब उसे अबु धाबी कोलकाता नाइट राइडर्स ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्ली. रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को IPL के 14वें सीजन के यूएई चरण में गुरुवार को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. उसे अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट से शिकस्त दी. इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) निराश नजर आए और उन्होंने हार की वजह भी बताई. रोहित ने कहा कि उनकी टीम को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन उसका फायदा उठाने में नाकाम रहे.

    नए खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के इस सीजन (IPL 2021) के बहाल होने के बाद लगातार दूसरी जीत दर्ज की. ऑयन मॉर्गन की कप्तानी वाली टीम ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर अंकतालिका में टॉप-4 में जगह बना ली. मुंबई की यह लगातार दूसरी हार रही. अपना दूसरा ही आईपीएल मैच खेल रहे वेंकटेश ने 30 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाए. वहीं राहुल त्रिपाठी 42 गेंद में 74 रन बनाकर नाबाद रहे. केकेआर ने मुंबई को छह विकेट पर 155 रन पर रोकने के बाद 29 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

    इसे भी पढ़ें, कोलकाता ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से दी मात, वेंकटेश और राहुल त्रिपाठी ने मचाया धमाल

    रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की लेकिन अंत तक उसका फायदा नहीं उठा सके. मुझे लगा कि यह एक अच्छी पिच है, लेकिन शुरुआत का फायदा उठाने में हम नाकाम रहे. इसके अलावा हमने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी भी नहीं की. मैं इस पर ज्यादा गौर नहीं करना चाहता, चीजें बेहतर हो सकती हैं और आपको आगे बढ़ना होगा.’

    उन्होंने आगे कहा, ‘अच्छी शुरुआत के बाद हमें छोटी-छोटी साझेदारियां करनी पड़ीं लेकिन हम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे. नए बल्लेबाजों के लिए गेंद को हिट करना आसान नहीं होता. यह कुछ ऐसा ही रहा जैसा पिछले मैच में भी हुआ था. हम इस पर फोकस करेंगे. हम अभी भी अंकतालिका के बीच में हैं, इसलिए हमें वापसी करनी होगी, लड़ना होगा और उम्मीद है कि जीत हासिल होगी.’

    इसे भी देखें, रदरफोर्ड के पिता का निधन, IPL का बायो-बबल छोड़ेगा SRH का खिलाड़ी

    रोहित ने इस मैच में 30 गेंद में 33 रन बनाए और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक के साथ टीम को शानदार शुरुआत भी दी. क्विंटन ने 55 रन की शानदार पारी खेली और रोहित के साथ पहले विकेच के लिए 78 रन जोड़े. इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रोहित चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछला मैच नहीं खेले थे. हार्दिक पंड्या लगातार दूसरे मैच से बाहर रहे जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे हैं.

    Tags: Cricket news, IPL 2021, Mi vs kkr, Mumbai indians, Rohit sharma

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें