होम /न्यूज /खेल /IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने एक दिन पहले बाएं हाथ के गेंदबाज को शामिल किया, हर 19वीं गेंद पर लेता है विकेट

IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने एक दिन पहले बाएं हाथ के गेंदबाज को शामिल किया, हर 19वीं गेंद पर लेता है विकेट

IPL 2021:  मुंबई इंडियंस ने रूस कलारिया को टीम में शामिल किया है. (Mumbai Indians Instagram)

IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने रूस कलारिया को टीम में शामिल किया है. (Mumbai Indians Instagram)

IPL 2021: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल 2021 में अभी चौथे नंबर पर है. टी20 लीग के दूसरे चरण के मुकाबले 19 सितंब ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस ने टीम में बड़ा बदलाव किया है. टीम ने (Mumbai Indians) मोहसिन खान की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रूस कलारिया (Roosh Kalaria) को शामिल किया है. कलारिया का टी20 रिकॉर्ड बेहद अच्छा है. वे हर 19वें गेंद पर विकेट लेते हैं. आईपीएल में रविवार को दूसरे चरण के मुकाबले में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से होनी है.

    5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने गुजरात के रूस कलारिया को टीम से जोड़ा है. 28 साल के इस गेंदबाज ने अब तक 31 टी20 मैच में 37 विकेट लिए हैं. इकोनॉमी 6.53 की है, जो टी20 के लिहाज से अच्छा है. स्ट्राइक रेट 18.20 का है. इसके अलावा कलारिया 54 फर्स्ट क्लास मैच में 168 जबकि 46 लिस्ट ए मैच में 66 विकेट ले चुके हैं. वे फर्स्ट क्लास में 3 शतक और 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. वे 2012 वर्ल्ड कप खेलने वाली अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रहे हैं.

    मोहसिन भी बाएं हाथ के गेंदबाज

    मुंबई ने मोहसिन खान की जगह कलारिया को टीम में शामिल किया गया है. मोहसिन भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. 23 साल के इस गेंदबाज को हालांकि मुंबई इंडियंस की ओर से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने 23 टी20 मैचों में 31 विकेट लिए. इसके अलावा उप्र के इस गेंदबाज ने एक फर्स्ट क्लास मैच में 2 जबकि 14 लिस्ट के मुकाबलों में 23 विकेट झटके हैं.

    यह भी पढ़ें: IPL 2021: विराट कोहली ने कहा- टूर्नामेंट से हटने वाले खिलाड़ियों पर बात नहीं की, हसारंगा होंगे अहम

    यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने ईशान किशन और केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किया! युवा बल्लेबाज को दी जगह

    मुंबई अभी चौथे नंबर पर है

    आईपीएल 2021 के प्वाॅइंट टेबल की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस की टीम चौथे नंबर पर है. टीम ने 7 में से 4 मैच जीते हैं. टीम के 8 अंक हैं. दिल्ली की टीम 8 में से 6 मैच जीतकर 12 अंक के साथ टॉप पर है. चेन्नई सुपर किंग्स 10 अंक के साथ दूसरे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है.

    Tags: BCCI, Cricket news, IPL 2021, Mumbai indians

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें