IPL 2021:IPL 2021-राजस्थान ने पंजाब को 2 रन से हराया, कार्तिक त्यागी बने हीरो (PTI)
नई दिल्ली. नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में भारत का पहला गोल्ड मेडल जीता, लेकिन अब नीरज चोपड़ा अपनी ताकत इंडियंन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 2021) में भी दिखा रहे हैं? या सिर्फ फैन्स ऐसा सोच रहे हैं. मंगलवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच रोमांचक मैच हुआ. इस मैच में राजस्थान के गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) ने अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार रनों का बचाव किया और राजस्थान को 2 रन से मैच जिताने का कारनामा कर दिखाया. राजस्थान रॉयल्स के बनाए 185 रनों का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स को अंतिम ओवर में सिर्फ चार रन की जरूरत थी. सबसे अहम बात यह थी कि पंजाब के 8 विकेट शेष थे.
अंतिम ओवर में युवा पेसर कार्तिक त्यागी गेंदबाजी करने के लिए आए. उन्होंने अंतिम ओवर में उन्होंने दो विकेट लिए और सिर्फ एक रन दिया. उनके इस खास स्पैल की वजह से राजस्थान रॉयल्स ने 2 रन से इस मैच को जीत लिया. पंजाब की तरफ से मयंक अग्रवाल ने 67 और कप्तान केएल राहुल 49 रन बनाकर शानदार शतकीय साझेदारी की. इन दोनों की साझेदारी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन अंतिम 6 गेंदों में पूरा मैच पलट गया. पंजाब किंग्स 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बना सकी. इस सीजन में पंजाब किंग्स की यह छठी हार थी. इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर हर जगह कार्तिक त्यागी की ही चर्चा हो रही है.
IPL 2021: भारतीय क्रिकेट का ‘क्रिस गेल’ जिसे उसकी दादी ने कपड़े धोने वाले डंडे से बनाया क्रिकेटर
IPL 2021: दीपक हुड्डा की बढ़ी मुश्किल, BCCI की ACU टीम करेगी उनके पोस्ट की जांच
मैच के दौरान कार्तिक त्यागी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिनमें वह एकदम नीरज चोपड़ा जैसे नजर आ रहे हैं. फैन्स ने सोशल मीडिया पर कार्तिक त्यागी और नीरज चोपड़ा की तस्वीरें शेयर की. दोनों की शक्लों को मिलाते हुए फैन्स ने कहा कि जब ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में “स्पॉट” किया गया.
बता दें कि इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल को तीन जीवनदान मिले. उन्हें 2, 29 और 31 रन पर जीवनदान मिला. उन्होंने काफी शानदार खेल दिखाया, लेकिन अर्धशतक पूरा करने से सिर्फ एक रन से चूक गए. वहीं, मयंक अग्रवाल ने शानदार खेल दिखाया. इस मैच में पंजाब भारी दिखाई पड़ रहा था, लेकिन अंतिम ओवर में कार्तिक त्यागी पासा पलट दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, IPL 2021, Karthik Tyagi, Neeraj Chopra, PBKS vs RR