मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को रिटेन कर सकती है. रोहित ने मुंबई को पांच बार चैंपियन बनाया है. सूर्यकुमार यादव पिछले चार सालों से मुंबई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी बुमराह मुंबई इंडियंस की ही खोज हैं. (Mumbai Indians Instagram)
नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पंजाब किंग्स (PBKS) के हाथों और राजस्थान रॉयल्स (RR) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही दिल्ली की टीम पॉइंट टेबल की टॉपर बन गई है. जबकि 14 मैचों में 18 अंक के साथ चेन्नई दूसरे स्थान पर रही. तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कब्जा है. तीनों टीमें पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है.
मुकाबला चौथे स्थान के लिए रोमांचक हो गया है. फिलहाल तो केकेआर ने राजस्थान पर 86 रन से बड़ी जीत हासिल करके चौथे स्थान पर अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है, मगर छठे स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस के पास अभी भी चौथे स्थान पर पहुंचने का एक मौका है.
अगर मुंबई इंडियंस शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद को बड़े अंतर से हरा देती है तो वह नंबर चार पर पहुंच जाएगी. हालांकि यह असंभव सा नजर आ रहा है. पॉइंट टेबल में पंजाब किंग्स 5वें, राजस्थान रॉयल्य 7वें और सनराइजर्स हैदराबाद सबसे निचले स्थान पर रही.
IPL 2021: राहुल ने डुप्लेसी-गायकवाड़ को पछाड़ ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया, तोड़ा वॉर्नर-गेल का रिकॉर्ड
रमीज राजा बोले, वर्ल्ड कप में भारत को हरा दिया तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए ब्लैंक चेक है तैयार
पॉइंट टेबल की टॉपर दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दूसरे सीजन शानदार प्रदर्शन किया. दिल्ली ने 13 में से 10 मैच जीते. शुक्रवार को उसका सामना आरसीबी से होगा, जिसमें अभी 13 मैच में से 8 में जीत दर्ज की है. वहीं चौथे पायदान पर मौजूद केकेआर की बात करें तो उसे 14 में से 7 में जीत और 7 में हार मिली.
.
Tags: Cricket news, IPL 2021, IPL 2021 Point Table, Mumbai indians