नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रही है. आरसीबी ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के अपने छठे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को रोमांचक मैच में एक रन से हराया. टीम की यह पांचवीं जीत है. आरसीबी 10 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 171 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम 4 विकेट पर 170 रन ही बना सकी. आरसीबी ने 2018 के बाद आईपीएल में दिल्ली को मात दी है. 2019 और 2020 में हुए चारों मैच में दिल्ली को जीत मिली थी. दिल्ली की टीम टेबल में 8 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है.
IPL 2021 Points Table: आईपीएल 2021 में अबतक हुए मैचों के आधार पर अंकतालिका में आरसीबी टॉप पर है. दूसरे नंबर पर एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस टेबल में चौथे पायदान पर है.
IPL Oragne Cap: आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप की दौड़ में टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन हैं. धवन ने अबतक 6 मैचों में 265 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर 240 रनों के साथ पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल हैं. तीसरे स्थान पर 223 रनों के साथ आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल हैं.
यह भी पढ़ें :
IPL 2021: तेज गेंदबाज टी नटराजन के घुटने की सर्जरी हुई, बोले- और मजबूत होकर करूंगा वापसी
IPL 2021: विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड, दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
IPL Purple Cap: आईपीएल के 14वें सीजन में पर्पल कैप शुरू से अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल के पास है. पटेल ने 6 मैचों में 17 विकेट झटके हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आवेश खान हैं, जिनके खाते में अबतक 12 विकेट आ चुके हैं. 9-9 विकेट के साथ मुंबई इंडियंस के राहुल चाहर और राजस्थान रॉयल्स के क्रिस मॉरिस हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Delhi Capitals, IPL 2021, IPL 2021 Points Table, Royal Challengers Bangalore
FIRST PUBLISHED : April 28, 2021, 12:00 IST