IPL 2021: संजू सैमसन पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगा है. (PTI)
अबुधाबी. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और उनके साथी खिलाड़ियों पर शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है. टीम को मैच में (DD vs RR) 33 रन से हार का सामना करना पड़ा. सैमसन पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जबकि अंतिम एकादश के अन्य प्रत्येक सदस्य को छह लाख रुपए या उनकी व्यक्तिगत मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना देना होगा.
आईपीएल ने बयान में कहा, ‘यह टीम का आईपीएल आचार संहिता के अंतर्गत सत्र का दूसरा उल्लंघन था, जो धीमी ओवर गति से संबंधित है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.’ मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 154 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान की टीम 6 विकेट पर 121 रन ही बना सकी. संजू सैमसन ने अर्धशतक लगाया, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिल सके. टीम के 9 मैच में 8 अंक हैं. वह प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर काबिज है.
लापरवाही से मिली टीम को हार
राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने हार के लिए पहले 10 ओवरों में अपनी बल्लेबाजी इकाई के ‘लापरवाह’ रवैये को जिम्मेदार ठहराया. संगाकारा ने कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स को 154 रन पर रोकना शानदार था, हम बल्लेबाजी में शुरुआती 10 ओवरों में लापरवाही नहीं करने की जरूरत थी. दुर्भाग्य से दिल्ली ने हमारे खिलाफ चतुराई से गेंदबाजी की और उन्हें जवाब देने में विफल रहे.’
सैमसन को नहीं मिला किसी का साथ
उन्होंने कहा, ‘इसलिए, मैं निचले मध्यक्रम के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करूंगा. उन्होंने हमें आईपीएल के पहले चरण मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है. मुझे यकीन है, जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, वे लय में आएंगे.’ कप्तान संजू सैमसन ने 53 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से समर्थन नहीं मिला. संगकारा ने कहा, ‘हमारे पास जैसी बल्लेबाजी है, उससे 154 रन के लक्ष्य को हासिल किया जाना चाहिए थे. हम आज के दिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.’
संगकारा ने एविन लुईस और क्रिस मॉरिस की चोटिल होने पर अफसोस जताया, जिससे उन्हें अंतिम एकादश में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा. श्रीलंका के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें कुछ चोट की चिंता थी, जिसका मतलब था कि (इविन) लुईस और (क्रिस) मॉरिस नहीं खेले. लेकिन यह सिर्फ अस्थायी है और हमारे पास विकल्प है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Delhi Capitals, IPL 2021, Rajasthan Royals, RR vs DC, Sanju Samson