पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम आईपीएल 2021 (IPL 2021) के एक मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 123 रन बनाए. लेकिन टीम केकेआर (KKR) के खिलाफ हार मानने को तैयार नहीं. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)) ने बाएं हाथ के बल्लेबाज सुनील नरेन (Sunil Narine) का शानदार कैच पकड़कर टीम की मैच में वापसी कराई. इसे टी20 लीग के मौजूदा सीजन का बेस्ट कैच कहा जा रहा है.
मैच के तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर सुनील नरेन ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की गेंद पर बड़ा शॉट खेला. गेंद बैट से लगकर लेग साइड पर काफी ऊंची गई. डीप मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे रवि बिश्नोई ने लंबी दौड़ लगाते हुए डाइव लगाकर नरेन का उम्दा कैच पकड़ा. कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने इसे सीजन का बेस्ट कैच कह दिया. इस कारण केकेआर ने 17 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे.
कोलकाता के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रन बनाए. पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. क्रिस जॉर्डन ने 18 गेंदों पर एक चौका और 3 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए. इसी कारण टीम 120 से अधिक का स्कोर बना सकी. कप्तान केएल राहुल ने 20 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 रन बनाए जबकि निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर एक चौके और एक छ्क्के की बदौलत 19 रन बनाए. केकेआर के युवा पेसर प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके जबकि पैट कमिंस और सुनील नरेन को 2-2 विकेट मिले. शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती ने भी 1-1 विकेट लिया. पंजाब का यह छठा मैच है. टीम ने अब तक 2 मैच जीते हैं जबकि 3 में हार मिली है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 22:12 IST