नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर से इस समय पूरा देश लड़ रहा है. दिन पर दिन कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं. हर कोई दवाई, बेड और ऑक्सीजन जुटाने की कोशिश में लगा हुआ है. ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि कोरोना के कारण दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन से हट गए हैं.
अश्विन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मैं कल से (मंगलवार) इस साल के आईपीएल से ब्रेक ले रहा हूं. मेरा परिवार कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और मैं इस मुश्किल समय में उनका साथ देना चाहता हूं. यदि चीजें सही दिशा में जाती है तो मैं वापसी की उम्मीद करता हूं.
5 मैचों में सिर्फ एक सफलता हासिल कर पाए थे आर अश्विन
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सुपर ओवर में जीत हासिल करने के बाद अश्विन ने यह ट्वीट किया. दिल्ली कैपिटल्स को अब अपना अगला मुकाबला 27 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलना है और टीम अश्विन के बिना ही मैदान पर उतरेगी. हैदराबाद पर जीत दर्ज करके दिल्ली पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें :
रवींद्र जडेजा की तूफानी पारी पर संजय बांगड़ फिदा, कहा-बेहतर बल्लेबाज बन गया है
IPL 2021: 43 दिन बाद मैदान पर उतरे अक्षर पटेल ने बिखेरी चमक, सुपर ओवर में दिलाई रोमांचक जीत
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 159 रन बनाए थे, जवाब में हैदराबाद भी निर्धारित ओवर में सात विकेट पर इतने ही रन बना पाई. इसके बाद सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की. हालांकि इस मैच में अश्विन को एक भी सफलता नहीं मिल पाई. अश्विन ने 4 ओवर में 27 रन दिए थे. यही नहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले 5 मैचों में वह सिर्फ एक ही विकेट ले पाए हैं. पिछले 4 मैचों में तो वह खाली हाथ रहे.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus, Cricket news, Delhi Capitals, IPL 2021, R ashwin
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 06:01 IST