मुंबई. दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल के 14वें सीजन में अपनी पहली हार रविवार को झेलनी पड़ी. आरसीबी को तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RCB) ने वानखेड़े स्टेडियम में 69 रन से हरा दिया. इस हार के बावजूद विराट कोहली निराश नजर नहीं आए. उन्होंने मैच के बाद कहा कि वह इससे भी पॉजिटिव होकर सीख रहे हैं. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन का बड़ा स्कोर बनाया जिसके बाद बैंगलोर टीम 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी.
विराट ने मैच के बाद कहा, 'आपको इसे सही दिशा में देखने की जरूरत है. मुझे लगता है कि यह हमारी टीम के लिए पॉजिटिव है. टूर्नामेंट के शुरुआती स्तर पर इस तरह का प्रदर्शन होना सही है. हमने मैच में शुरुआत अच्छी की लेकिन एक खिलाड़ी ने पूरे मुकाबले का पासा पलट दिया. आज उनका प्रदर्शन और प्रतिभा हर किसी को देखनी चाहिए.' वह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बारे में बात कर रहे थे जिन्होंने इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने बल्ले से दम दिखाया और नाबाद 62 रन बनाए जिसमें पारी के अंतिम ओवर में बने कुल 37 रन भी शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें, जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी जीत दिलाई, आरसीबी की पहली हार
इसके बाद जडेजा ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने डैन क्रिस्चियन को रन आउट भी किया. वह मैन ऑफ द मैच चुने गए. चेन्नई के लिए जडेजा (62*) और ओपनर फाफ डुप्लेसी (50) ने अर्धशतक जड़े. डुप्लेसी ने 41 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्का लगाया जबकि जडेजा ने तूफानी अंदाज में 28 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के जड़े. आरसीबी के लिए पेसर हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके लेकिन उन्होंने 51 रन लुटा दिए. युजवेंद्र चहल को एक विकेट मिला.
लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर टीम के केवल चार बल्लेबाज, देवदत्त पडिक्कल (34), ग्लेन मैक्सवेल (22), काइल जैमीसन (16) और मोहम्मद सिराज (12*) ही दहाई के आंकड़े को छू सके. कप्तान विराट कोहली 8 और धुरंधर एबी डिविलियर्स मात्र 4 रन ही बना सके. जडेजा के अलावा स्पिनर इमरान ताहिर ने 16 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि सैम करेन और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला.
इसे भी पढ़ें, सुरेश रैना ने आईपीएल में पूरा किया छक्कों का दोहरा शतक, बने चौथे भारतीय
विराट ने आगे कहा, 'हर्षल पटेल ने अच्छी गेंदबाजी की और हम उनका सपॉर्ट करते रहेंगे. उन्होंने जम चुके दो बल्लेबाजों के विकेट लिए जिससे मैच हमारे पक्ष में हुआ था. बाद में जड्डू (जडेजा) ने फाइनल ओवर में मैच का रुख ही बदल दिया. मैं देवदत्त के साथ ओपनिंग करूंगा, हम अपनी बल्लेबाजी की गहराई का भी टेस्ट करते रहेंगे. एक बल्लेबाजी टीम के तौर पर हमें विश्वास है. जडेजा को देखकर अच्छा लगा कि वह बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.' सीजन में लगातार चौथी जीत के साथ चेन्नई की टीम अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है. आरसीबी ने सीजन में अपनी पहली शिकस्त झेली और टीम 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Csk vs rcb, IPL 2021, Ravindra jadeja, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : April 25, 2021, 20:03 IST