होम /न्यूज /खेल /IPL 2021: हर्षल पटेल बना गए बड़ा रिकॉर्ड, लेकिन टीम को नहीं दिला सके खिताब; वर्ल्ड कप से भी बाहर

IPL 2021: हर्षल पटेल बना गए बड़ा रिकॉर्ड, लेकिन टीम को नहीं दिला सके खिताब; वर्ल्ड कप से भी बाहर

IPL 2021: हर्षल पटेल एक सीजन में सबसे अधिक 32 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे और उन्हें पर्पल कैप मिली.  (PTI)

IPL 2021: हर्षल पटेल एक सीजन में सबसे अधिक 32 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे और उन्हें पर्पल कैप मिली. (PTI)

IPL 2021 Eliminator: तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आईपीएल 2021 में बड़ा रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने एक सीजन में ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. आरसीबी (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आईपीएल 2021 में 32 विकेट झटके. आईपीएल के 14 साल के इतिहास में यह किसी भारतीय गेंदबाज का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. लेकिन उनकी टीम सोमवार को एलिमिनेटर के मुकाबले में केकेआर (KKR) से हारकर बाहर हाे गई. मैच में हर्षल ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए और रिकॉर्ड बनाया. यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए भी 30 साल के इस गेंदबाज को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है.

    हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 के 15 मैच में 14 की औसत से 32 विकेट लिए. यह एक सीजन में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से खेलते हुए वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने 2013 में 32 विकेट झटके थे. इसके अलावा पिछले सीजन में दिल्ली से खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसाे रबाडा ने 30 विकेट लिए थे. इसके अलावा कभी भी कोई गेंदबाज एक सीजन में 30 या उससे अधिक विकेट नहीं ले सका है.

    27 रन देकर 5 विकेट बेस्ट प्रदर्शन

    हर्षल पटेल ने मौजूदा सीजन में 56.2 ओवर गेंदबाजी की. 8.14 की इकोनॉमी से 459 रन दिए. एक बार चार और एक बार 5 विकेट झटके. 27 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी. वे ऐसा करने वाले आरसीबी के तीसरे गेंदबाज बने थे. मौजूदा सीजन में अब तक कोई अन्य गेंदबाज 25 विकेट के आंकड़े को नहीं छू सका था. दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान 23 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

    यह भी पढ़ें: IPL 2021: आरसीबी को UAE में लगातार दूसरे सीजन में एलिमिनेटर में मिली हार, ये रहे बड़े कारण

    यह भी पढ़ें: T20 World Cup: आईसीसी ने टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम घोषित की, खास जर्सी भी पहनेंगे खिलाड़ी?

    मेगा ऑक्शन में मिल सकती है बड़ी रकम

    हर्षल पटेल आईपीएल इतिहास के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम था, उन्होंने 2020 में 27 विकेट झटके थे. वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने साल 2017 के सीजन में हैदराबाद से खेलते हुए कुल 26 विकेट अपने नाम किए थे. हर्षल पटेल को मेगा ऑक्शन में इस बार बड़ी रकम और नई टीम मिल सकती है. दिसंबर में मेगा ऑक्शन होना है. इसके अलावा अगले सीजन से 8 की जगह 10 टीमें भी उतरेंगी.

    Tags: Cricket news, Harshal Patel, ICC T20 World Cup 2021, IPL 2021, Kolkata Knight Riders, RCB vs KKR, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें