होम /न्यूज /खेल /IPL 2021: ऋषभ पंत ने वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, दिल्ली कैपिटल्स के लिए नया मुकाम हासिल किया

IPL 2021: ऋषभ पंत ने वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, दिल्ली कैपिटल्स के लिए नया मुकाम हासिल किया

IPL 2021 में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया (AFP)

IPL 2021 में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया (AFP)

IPL 2021: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है. पंत ने मंगलव ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कप्तान ऋषभ पंत ने मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम 16 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने से सिर्फ एक जीत दूर है. पंत (Rishabh Pant) ने मंगलवार को केकेआर (KKR) के खिलाफ 39 रन बनाए. इसके साथ वे दिल्ली की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को पीछे छोड़ा. दिल्ली ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 127 रन बनाए हैं.

    ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 79 मैच में 36 की औसत से 2390 रन बनाए हैं. एक शतक और 14 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 148 का है. वे 214 चौके और 109 छक्के लगा चुके हैं. वहीं वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली के लिए 2382 रन बनाए हैं. इसमें आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 के रन शामिल हैं. सहवाग ने आईपीएल के 79 मैच में 29 की औसत से 2174 रन बनाए. एक शतक और 15 अर्धशतक लगाया. स्ट्राइक रेट 160 का रहा. इसके अलावा उन्होंने चैंपियंस लीग के 7 मैच में 35 की औसत से 208 रन बनाए. 2 अर्धशतक भी जड़ा. हालांकि चैंपियंस लीग 2014 के बाद से नहीं खेली जा रही है.

    आईपीएल में सिर्फ 3 बल्लेबाज 2 हजार से अधिक रन बना सके हैं

    आईपीएल के इतिहास में दिल्ली की ओर से सिर्फ तीन बल्लेबाज अब तक 2 हजार से अधिक रन बना सके हैं. इसमें ऋषभ पंत और वीरेंद्र सहवाग के अलावा श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं. अय्यर अब तक 82 मैच में 32 की औसत से 2291 रन बना चुके हैं. 16 अर्धशतक लगाया है. 96 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 126 की है. 192 चौके और 87 चौके लगा चुके हैं. अन्य कोई बल्लेबाज 2 हजार रन आंकड़ा नहीं छू सका है.

    यह भी पढ़ें: IPL 2021: वेंकटेश अय्यर ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी किया कमाल, आईपीएल में बनाया खास रिकॉर्ड

    यह भी पढ़ें: IPL 2021: शिखर धवन करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में! विराट और रोहित पर भारी; लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11– शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, टिम साउथी, सुनील नरेन, वरूण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर और लॉकी फर्ग्यूसन.

    दिल्ली कैपिटल्स का प्लेइंग 11: शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, एनरिक नॉर्किया, कगिसो रबाडा और आवेश खान.

    Tags: Cricket news, DC vs KKR, Delhi Capitals, IPL 2021, Kolkata Knight Riders, Rishabh Pant, Virender sehwag

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें