रियान पराग IPL-2021 के मुकाबले में केकेआर के पैट कमिंस का कैच लपकने के बाद इस अंदाज में नजर आए. (Twitter/RR)
मुंबई. असम के क्रिकेटर रियान पराग (Riyan Parag) कभी अपने डांस तो कभी अपने खेल से छाए रहते हैं. राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में पैट कमिंस का कैच लपकने का जश्न अलग ही अंदाज में मनाया. उनकी एक तस्वीर राजस्थान फ्रेंचाइजी ने भी शेयर की. कोलकाता ने वानखेड़े स्टेडियम में IPL-2021 के 18वें मुकाबले में 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए.
क्रिस मॉरिस के पारी के अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर पैट कमिंस को रियान पराग ने बाउंड्री लाइन के पास लपका. इसके बाद उन्होंने अलग ही अंदाज में इसका जश्न मनाया. उनके पास में ही राहुल तेवतिया खड़े थे और दोनों ने मोबाइल के सामने सेल्फी लेने की एक्टिंग की. हालांकि ना तो मोबाइल था और ना ही कोई तस्वीर वह क्लिप कर रहे थे लेकिन उनका यह अलग ही स्टाइल रहा.
इसे भी देखें, सचिन कोविड-19 मरीजों के लिए दान करेंगे प्लाज्मा, फैंस से भी की बड़ी अपील
राजस्थान ने तस्वीर शेयर करते हुए पूछा, 'कौन इस सेल्फी का हिस्सा बनना चाहता है?' पराग ने इस मुकाबले में गेंदबाजी तो नहीं की लेकिन दो कैच लपके. उन्होंने राहुल त्रिपाठी का कैच मुस्तफिजुर की गेंद पर भी लपका.
Who wants to be a part of this selfie? #HallaBol | #IPL2021 | #RRvKKR pic.twitter.com/eIsWXCYEA0
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 24, 2021
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2021, Riyan parag, RR vs KKR