IPL 2021: चेतन सकारिया के लिए वीरेंद्र सहवाग ने इमोशनल ट्वीट किया है (Virender Sehwag Chetan Sakariya/Instagram)
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL) में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (Punjan Kings) के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में पंजाब किंग्स ने अंतिम गेंद पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को मात दी. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इस मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan sakariya)ने डेब्यू किया. चेतन सकारिया का बेस प्राइज 20 लाख रुपए था. लेकिन राजस्थान ने उन्हें 1.2 करोड़ रुपए में खरीदा था. चेतन ने राजस्थान के इस फैसले को पहले ही मैच में सही साबित करके दिखाया. इस मैच में सकारिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट झटके. हालांकि, चेतन के लिए आईपीएल खेलना आसान नहीं था. इसी साल जनवरी में उनके छोटे भाई ने आत्महत्या कर ली थी.
राजस्थान रॉयल्स की हार के बावजूद वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ना केवल चेतन सकारिया की तारीफ की, बल्कि उनके लिए एक ट्वीट किया. सकारिया के लिए किया गया सहवाग का यह ट्वीट काफी इमोशनल है, जिसे पढ़कर किसी की भी आंखे नम हो सकती हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने चेतन सकारिया की मां का एक इंटरव्यू अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल शेयर किया और इस खिलाड़ी की कहानी को सबसे साथ शेयर किया.
RR vs PBKS: क्रिस गेल ने रचा इतिहास, IPL में 350 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने
सहवाग ने इस ट्वीट को शेयर करते कैप्शन दिया, ”चेतन सकारिया के भाई ने कुछ महीने पहले आत्महत्या की थी. उनके पैरेंट्स ने चेतन को 10 दिनों तक यह बात नहीं बताई, क्योंकि वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहा था. क्रिकेट इन युवा क्रिकेटरों और इनके पैरेंट्स के लिए क्या मायने रखता है. सही मायनों में आईपीएल भारतीय सपनों को पूरा करता है और कुछ कहानियां तो एकदम ही असाधारण हैं.” इस इंटरव्यू में चेतन की मां ने बताया कि किन संघर्षों के बाद उनका बेटा इस मुकाम तक पहुंचा है.
लीग के पहले चेतन सकारिया ने बताया था, “मेरे भाई राहुल ने जनवरी में आत्महत्या कर ली थी. मैं उस दौरान टी20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहा था. घर लौटने से पहले तक मैं यह जानता भी नहीं था कि वह गुजर चुका है. टूर्नामेंट के दौरान मैंने जब भी अपने परिजनों से राहुल से बात कराने के लिए कहा तो वो बहाना बनाकर टाल देते थे. आज मुझे उसकी सबसे ज्यादा कमी खाल रही है. अगर वो आज जिंदा होता तो इस बात की खुशी मुझसे ज्यादा उसे होती.”
IPL 2021: संगकारा ने किया सैमसन का समर्थन, बोले- आखिरी गेंद पर मौरिस को स्ट्राइक न देने का फैसला सही
चेतन ने बताया था कि उनके पिता ट्रक चलाते थे और तमाम मुश्किलों को पार करते हुए वो यहां तक पहुंचे. उन्होंने कहा, “एक समय था जब मेरे पिता जी ट्रक ड्राइवर थे, बाद में वे टेम्पो चलाने लगे. इस तरह कई बार खेलने के लिए जरूरी सामान भी नहीं होते थे तो दूसरे खिलाड़ी मेरी मदद करते. वहीं, चेतन की मां ने बताया कि फैमिली को आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए चेतन एक स्टेशनरी दुकान पर काम करते थे. सकारिया को जब पता चला था कि उसके भाई की सुसाइड से मौत हो गई है, तो उसने एक सप्ताह तक किसी से ना बात की और ना ही कुछ खाना खाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chetan sakariya, Cricket news, IPL 2021, Virender sehwag