नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) खत्म हो चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मात देकर चौथी बार खिताब अपने नाम कर लिया. आईपीएल के इस सीजन से भारत को बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑलराउंडर सहित भविष्य के 3 बड़े खिलाड़ी मिले. ऑलराउंडर को तो हार्दिक पंड्या का विकल्प माना जा रहा है. आईपीएल 2021 के कई युवा भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी चमक बिखेरी और यह भारत के लिए एक अच्छा संकेत भी है.
जहां ऋषभ पंत ने शानदार कप्तानी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को क्वालीफायर 2 तक पहुंचाया, वहीं ऋतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल वो नाम है, जिन्हें भारत का भविष्य माना जा रहा है.
ऋतुराज गायकवाड़: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बनकर उभरे ऋतुराज गायकवाड़ (ruturaj gaikwad) लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने कुल 635 रन बनाए. 22 साल के ऋतुराज एक ही सीजन में ऑरेज कैप और एमर्जिंग खिलाड़ी अवॉर्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने. ऋतुराज ने चेन्नई सुपर किंग्स के 25 फीसदी रन अकेले ही बनाए. पिछले सीजन के आखिरी में आने वाले युवा बल्लेबाज ऋतुराज इस सीजन के शुरुआत से ही चेन्नई की लाइन अप में थे.
वेंकटेश अय्यर: ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (venkatesh iyer) पर इस समय हर किसी की नजर है. उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसके बाद उन्हें हार्दिक पंड्या का विकल्प माना जा रहा है. दरअसल फिटनेस के चलते पंड्या लंबे समय से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में अय्यर के लिए यह मौका हो सकता है. कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से अय्यर आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 10 मैच में कुल 370 रन बनाए और 4 पारियों में 3 अहम विकेट भी लिए.
IPL का प्रदर्शन होगा पैमाना! पाकिस्तान के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों को विराट दे सकते हैं मौका
हर्षल पटेल: आईपीएल 2021 में पर्पल कैप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल (harshal patel) के सिर पर सजा. उन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए. जिसमें हैट्रिक, एक 4 विकेट क्लब, एक 5 विकेट क्लब शामिल है. हर्षल मोस्ट वैल्यूएबल बनने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी रहे. हर्षल डेथ ओवर्स में सबसे सफल गेंदबाज रहे. डेथ ओवर्स में उन्होंने कुल 21 विकेट लिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Harshal Patel, IPL 2021, Ruturaj gaikwad, Venkatesh Iyer