कोरोना (Covid-19) के बीच ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी आईपीएल 2021 (IPL 2021) से हट चुके हैं. इस बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से जुड़ा एक खिलाड़ी अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का हिस्सा बन गया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्कॉट कुगलइन (Scott Kuggeleijn) को ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था. वे मुंबई इंडियंस के नेट बॉलर थे. अब केन रिचर्डसन (kane Richardson) की जगह वे आरसीबी का हिस्सा बन गए हैं.
क्रिकइंफो ने स्कॉट कुगलइन के आरसीबी से जुड़ने की खबर की पुष्टि कर दी है. ऑस्ट्रेलिया के केन रिचर्डसन ने कोरोना वायरस के चलते अपना नाम वापस ले लिया था. इसके अलावा लेग स्पिनर एडम जंपा ने भी नाम वापस ले लिया था. स्कॉट कुगलइन न्यूजीलैंड के रहने वाले हैं. वे साल 2019 में आईपीएल में खेल चुके हैं. तब वे चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे. उस समय वे लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के रूप में चेन्नई का हिस्सा बने थे. कुगलइन ने अभी तक आईपीएल में दो ही मैच खेले हैं. आईपीएल 2021 के ऑक्शन में भी उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था. 50 लाख रुपए उनकी बेस प्राइस था.
29 साल के स्कॉट कुगलइन ने न्यूजीलैंड के लिए 16 टी20 मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 13 विकेट लिए हैं और 79 रन बनाए हैं. वहीं दो वनडे मैच में उन्होंने पांच विकेट लिए हैं. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 120 मैच में 118 विकेट लिए हैं. दो बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है. इकोनॉमी 8 से अधिक की है. ऐसे में इस सीजन में कुगलइन आरसीबी की ओर से अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले आरसीबी ने 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं. टीम प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 21:27 IST