होम /न्यूज /खेल /IPL 2021: शिखर धवन करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में! विराट और रोहित पर भारी; लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

IPL 2021: शिखर धवन करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में! विराट और रोहित पर भारी; लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

आईपीएल में अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज शिखर धवन को भी दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया है. शिखर ने इस टी20 लीग में 5784 रन बनाए हैं, जो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली (6283 रन) के बाद दूसरे नंबर पर हैं. (PTI)

आईपीएल में अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज शिखर धवन को भी दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया है. शिखर ने इस टी20 लीग में 5784 रन बनाए हैं, जो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली (6283 रन) के बाद दूसरे नंबर पर हैं. (PTI)

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आईपीएल 2021 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    शारजाह. बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आईपीएल 2021 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वे अब तक 11 मैच में 45 की औसत से 454 रन बना चुके हैं. वे लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनका औसत आईपीएल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ है. यानी वे करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. इसके बाद भी उन्हें पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए चयनित 15 सदस्यीय टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. वे विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से अधिक रन बना चुके हैं. दिल्ली की ओर से खेलते हुए धवन ने मंगलवार को केकेआर के खिलाफ 24 रन बनाए.

    आईपीएल के मौजूदा सीजन की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हुए शिखर धवन अब तक 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. 92 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर है. उनका स्ट्राइक रेट 130 का है. वे टी20 लीग में लगातार तीसरे सीजन में 500 रन के करीब हैं. आईपीएल इतिहास की बात करें तो वे 187 मैच में 35 की औसत से 5651 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 44 अर्धशतक लगाया है. वे 100 से अधिक छक्के और 640 से अधिक चौके लगा चुके हैं.

    रोहित और कोहली से कहीं आगे

    मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मौजूदा सीजन के 9 मैच में 36 की औसत से 326 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 129 का है, जबकि उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है. वहीं आरसीबी के कप्तान विराट कोहली 10 मैच में 34 की औसत से 307 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 123 का है और उन्होंने 3 अर्धशतक लगाया है. इन आंकड़ों से साफ है कि धवन रन, स्ट्राइक रेट और अर्धशतक के मामले में दोनों दिग्गज खिलाड़ियों पर भारी हैं. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में स्ट्राइक रेट अच्छा नहीं होने के कारण वे वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना सके.

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11– शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, टिम साउथी, सुनील नरेन, वरूण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर और लॉकी फर्ग्यूसन.

    दिल्ली कैपिटल्स का प्लेइंग 11: शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, एनरिक नॉर्किया, कगिसो रबाडा और आवेश खान.

    Tags: BCCI, Cricket news, Icc T20 world cup, ICC T20 World Cup 2021, IPL 2021, Rohit sharma, Shikhar dhawan, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें