IPL 2021: शिवम मावी सीजन का दूसरा मैच खेल रहे हैं. (KKR Twitter)
नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम आईपीएल 2021 (IPL 2021) के मौजूदा सीजन में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी है. टीम ने पहले 5 में से 4 मुकाबले गंवाए हैं. लेकिन केकेआर ने अपने छठे मुकाबले (PBKS vs KKR) में अच्छी शुरुआत की है. टीम ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी. पावर प्ले में तेज गेंदबाज 22 साल के शिवम मावी (Shivam Mavi) ने कसी हुई गेंदबाजी की. इतना ही नहीं मावी ने पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) का विकेट भी झटका.
शिवम मावी ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए और एक विकेट लिया. उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी पावरप्ले में की. शिवम का जन्म 26 नवंबर 1998 को हुआ था. दूसरी ओर 41 साल के क्रिस गेल ने फर्स्ट क्लास डेब्यू अक्टूबर 1998 में किया था. यानी गेल तब से क्रिकेट खेल रहे हैं जब मावी पैदा भी नहीं हुए थे. मावी ने इसके पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 ओवर में 19 देकर एक विकेट लिए थे.
अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद पहचान बनाई
भारतीय अंडर-19 टीम ने 2018 में वर्ल्ड कप जीता था. उस टीम में शिवम मावी भी शामिल थे. वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन से प्रभावित के बाद मावी पर सभी की नजरें थी. 2018 में आईपीएल नीलामी के बाद दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा. यहीं से मावी के आईपीएल सफर की शुरुआत हो गई. उन्होंने अपना पहला मैच 14 अप्रैल 2018 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला. पहले मैच में मावी कुछ खास नहीं कर पाए और एक ओवर में उन्होंने 10 रन दिए.
21 टी20 मैच में 15 विकेट लिए हैं
शिवम मावी के टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 21 मैच में 15 विकेट लिए हैं. इकोनाॅमी 9 के आस-पास है. अभी इस युवा तेज गेंदबाज के पास सीखने का काफी मौका है. ऐस में वे वापसी कर सकते हैं. उन्होंने 6 फर्स्ट क्लास मैच में 25 और 22 लिस्ट ए मैच में 30 विकेट लिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chris gayle, Cricket news, IPL 2021, Kolkata Knight Riders, Shivam mavi
Samantha ने किया Naga Chaitanya के तलाक की वजह का खुलासा, बोली- मैं खुद को दोषी मानने, या मारने की...
Begusarai News: बेगूसराय में पहली बार राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन, 5 राज्यों के 200 कलाकारों का लगा जमावड़ा
PHOTOS: नीतीश कुमार के सबसे 'खास'; मगर 'जमीन' पर हैं 'आम'! बिहार के बड़े अफसर की तस्वीरें वायरल