IPL 2021: वेंकटेश अय्यर ने करियर के पहले 2 आईपीएल मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी की है. (PTI)
नई दिल्ली. केकेआर के युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने आईपीएल में धमाकेदार आगाज किया है. गुरुवार को आईपीएल 2021 के एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ (MI vs KKR) उन्होंने 30 गेंद पर 53 रन की धमाकेदार पारी खेली. इससे पहले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आरसीबी (RCB) के खिलाफ पहले मैच में 27 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए थे. 26 साल के इस बल्लेबाज ने बतौर क्रिकेटर दाएं हाथ से बल्लेबाजी शुरू की थी. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के कारण उन्होंने अपनी बल्लेबाजी स्टाइल बदल दी.
आईपीएल की ओर से डाले गए एक वीडियो में उन्होंने टीम के साथी खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी से बात करते हुए बल्लेबाजी स्टाइल बदलने के बारे में खुलासा किया. मप्र के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘जब मैं छोटा था तो दाएं हाथ से बल्लेबाजी करता था. लेकिन मैं दादा की नकल करना चाहता था कि उन्होंने कैसे छक्के लगाए और किस तरह से बल्लेबाजी की. उन्होंने अनजाने में मेरे जीवन में बड़ी भूमिका निभाई है. मैं वास्तव में अपनी अवसर की प्रतिक्षा कर रहा था और मुझे पता था कि मुझे मौका मिलेगा.’
Want to get to know @KKRiders‘ newest batting sensation Venkatesh Iyer❓
Stop everything & watch his post-match chat with @tripathirahul52. 😎 😎 – By @28anand
Full interview 🎥 👇 #VIVOIPL #MIvKKR https://t.co/dTAlRQ2eM3 pic.twitter.com/aSQ8gqaNof
— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2021
केकेआर से ही खेलना चाहता था
उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो केकेआर पहली टीम है, जिसके लिए मैं खेलना चाहता था. इसकी वजह सौरव गांगुली ही थे. वह शुरू में केकेआर के कप्तान थे. मेरा चयन जब इस फ्रेंचाइजी के लिए हुआ, तो यह मेरे लिए सपने के साकार होने जैसा था. केकेआर में मेरा गर्म-जोशी से स्वागत हुआ. वेंकटेश अय्यर ने कहा कि दुनिया में गांगुली के लाखों फैंस थे, उनमें से एक मैं भी था.
बड़ा शतक लगाकर किया था कमाल
फरवरी 2021 में मप्र के इस ओपनर बल्लेबाज ने पंजाब के खिलाफ लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में 198 रन की आक्रामक पारी खेली थी. उन्हाेंने 146 गेंद में 20 चौके और 7 छक्के लगाए थे. यानी 122 रन उन्होंने बाउंड्री से बना डाले थे. उन्होंने टूर्नामेंट के 5 मैच में 273 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 124 का जबकि औसत 55 का रहा था. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो वे 40 मैच में 39 की औसत से 818 रन बनाए हैं. 3 अर्धशतक लगाया है. इसके अलावा दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 21 विकेट भी लिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, IPL 2021, KKR, Sourav Ganguly, Venkatesh Iyer