Ipl and Sports News Live: आज दिल्ली का मुकाबला बैंगलोर के साथ
Ipl and Sports News Live: आज दिल्ली का मुकाबला बैंगलोर के साथ
Ipl and Sports News Live Updates, 27th April 2021 Live: आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. देश और दुनिया में खेल की दुनिया में क्या कुछ हो रहा है, यहां पढ़े पल-पल की ताज़ा खबर.
नई दिल्ली. आईपीएल के 14वें सीजन में आज यानी 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अंकतालिका में दिल्ली दूसरे और आरसीबी तीसरे स्थान पर है. आरसीबी को पिछले मैच में सीएसके के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर एंड्रयू टाय ने कोविड-19 के बीच आईपीएल 2021 (IPL 2021) से नाम वापस ले लिया है. उन्होंने अब आयोजकों पर इवेंट को आयोजित करने को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि जब भारत में इतनी बड़ी स्वास्थ्य समस्या है तब फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर इतनी बड़ी रकम कैसे खर्च कर रही हैं. कप्तान रानी रामपाल सहित भारतीय महिला हॉकी टीम की सात खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव मिले हैं.