अहमदाबाद. भारत से उड़ानें रद्द होने के कारण ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्वदेश लौटने को लेकर भले ही थोड़ा आशंकित हों, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जैव सुरक्षित वातावरण के बाहर जो स्थिति बनी हुई है, उसके सामने यह छोटा मसला है. ऑस्ट्रेलिया ने कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए मंगलवार को भारत से 15 मई तक सभी सीधी यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया.
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ने स्पष्ट किया कि आईपीएल में भाग ले रहे खिलाड़ियों को स्वदेश वापसी के लिए स्वयं ही कोई व्यवस्था करनी होगी. पोंटिंग ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ''जहां तक ऑस्ट्रेलियाई लोगों का भारत से वापस स्वदेश लौटने की बात है तो हमारी सरकार ने कुछ निर्णय किए हैं. इसमें कोई संदेह नहीं कि इसकी राह में कुछ रुकावटें हैं, लेकिन हमारी और अन्य ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों की यात्रा छोटा मुद्दा है.''
IPL 2021: विराट कोहली ने एक रन से जीत दर्ज करने के बाद तूफान को कहा धन्यवाद, जानिए वजह
उन्होंने कहा, ''हम हर दिन बाहर की स्थिति के बारे में सोच रहे हैं और हम जानते हैं कि हम कितने भाग्यशाली है जो हम खेल पा रहे हैं. उम्मीद है कि भारत में लोग आईपीएल क्रिकेट को देखकर मनोरंजन कर रहे होंगे.'' भारत में स्वास्थ्य संकट के कारण ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी टूर्नामेंट से हट गये हैं जबकि मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज क्रिस लिन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद खिलाड़ियों की स्वदेश वापसी के लिए विशेष विमान की व्यवस्था करने का आग्रह किया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हालांकि आश्वासन दिया है कि वह टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद विदेशी खिलाड़ियों को घर पहुंचाने की व्यवस्था करेगा. अप्रत्याशित स्वास्थ्य संकट को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए टूर्नामेंट से कुछ समय के लिए बाहर रहने का निर्णय किया.
IPL के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को ले जाने के लिए विशेष विमान पर विचार विमर्श जारी
पोंटिंग ने कहा, ''हमारी टीम में अभी अजीब अहसास बना हुआ है. बाहर और भारत में क्या हो रहा है हम उससे अच्छी तरह वाकिफ हैं. निश्चित तौर पर हमारी संवेदना हर उस व्यक्ति के प्रति है, जो अभी भारत में कोविड-19 से जूझ रहा है.'' मैदान पर दिल्ली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के हाथों एक रन से हार का सामना करना पड़ा. मोहम्मद सिराज ने अंतिम ओवर में 14 रन का अच्छा बचाव किया. पोंटिंग ने कहा, ''हमारा इससे पिछला मैच सुपर ओवर तक गया और आरसीबी से हम एक रन से हार गये. इससे आप टूर्नामेंट के अंतिम चरण के लिए अच्छी तरह से तैयार रहते हैं. हमें इससे सीख लेनी होगी. यह हार निराशाजनक है लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने जज्बा दिखाया जिस पर मुझे गर्व है.''undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: COVID 19, Cricket news, Delhi Capitals Coach, IPL 2021, IPL Bio Bubble, Ricky ponting
FIRST PUBLISHED : April 28, 2021, 15:07 IST