होम /न्यूज /खेल /IPL 2021: RCB की धुनाई करने के बाद विराट कोहली से शॉट सीखने पहुंचे वेंकटेश अय्यर, Video वायरल

IPL 2021: RCB की धुनाई करने के बाद विराट कोहली से शॉट सीखने पहुंचे वेंकटेश अय्यर, Video वायरल

IPL 2021: वेंकटेश अय्यर मौजूदा सीजन में 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. (स्क्रीनग्रैब, केकेआर वीडियो)

IPL 2021: वेंकटेश अय्यर मौजूदा सीजन में 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. (स्क्रीनग्रैब, केकेआर वीडियो)

IPL 2021 के 31वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने नाबाद 41 ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 31वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) को 9 विकेट से हरा दिया. महज 93 रनों के लक्ष्य को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 60 गेंद पहले ही हासिल कर लिया जो कि इस टीम की आईपीएल में गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. कोलकाता की जीत में उसके युवा खिलाड़ी और अपना डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने अहम योगदान दिया. बाएं हाथ के इस बललेबाज ने महज 27 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए. अपनी पारी में वेंकटेश ने 7 चौके और एक छक्का लगाया और उनका स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा का रहा. वेंकटेश अय्यर की पारी देखकर कभी नहीं लगा कि वो डेब्यू कर रहे हैं. उन्होंने मोहम्मद सिराज, काइल जेमिसन जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों का बखूबी सामना किया और उनकी कमजोर गेंदों को बाउंड्री के पार भी पहुंचाया. वैसे मैच खत्म करने के बाद वेंकटेश आरसीबी कप्तान विराट कोहली के पास पहुंच गए.

    दरअसल वेंकटेश अय्यर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली से कुछ सीखने के लिए पहुंचे थे. वेंकटेश ने विराट कोहली से पुल शॉट पर सवाल किया और इस दिग्गज गेंदबाज ने उन्हें समझाने की कोशिश की. विराट कोहली जिस तरह से वेंकटेश को पुल शॉट खेलने का तरीका सिखा रहे थे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो भी शेयर किया. कुछ फैंस ने विराट कोहली को सलाम किया तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी करते नजर आए.

    विराट कोहली हुए ट्रोल
    एक फैन ने तो विराट कोहली और वेंकटेश के वीडियो पर दिलचस्प कमेंट किया. एक फैन ने लिखा कि वेंकटेश महज 26 साल के हैं और वो विराट कोहली को स्पिन खेलना सिखा रहे हैं. हालांकि ये बात बिल्कुल गलत थी. कुछ फैंस ने लिखा कि अब अगले मैच में वेंकटेश वैसे ही फेल होंगे जैसे विराट कोहली इंग्लैंड में फेल हुए थे. दरअसल फैंस विराट कोहली को निशाना बना रहे थे.

    विराट कोहली को फैंस ने ट्रोल करने की कोशिश की

    IPL 2021: KKR की RCB पर 9 विकेट से जीत, रसेल-चक्रवर्ती के बाद गिल-वेंकटेश ने दिखाया दम

    बता दें विराट कोहली ने आईपीएल 2021 से पहले ही दो बड़े फैसले लिये हैं. उन्होंने ऐलान किया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद वो टीम इंडिया की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. साथ ही विराट कोहली ने आरसीबी की कमान भी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली का बतौर आरसीबी कप्तान ये आखिरी सीजन है. इसके बाद कोहली बतौर बल्लेबाज आरसीबी से जुड़े रहेंगे.

    Tags: Cricket news, IPL 2021, RCB vs KKR, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें