होम /न्यूज /खेल /IPL 2021: विराट कोहली बना सकते हैं खास रिकॉर्ड, अब तक कोई भारतीय ऐसा नहीं कर सका

IPL 2021: विराट कोहली बना सकते हैं खास रिकॉर्ड, अब तक कोई भारतीय ऐसा नहीं कर सका

IPL 2021: आरसीबी ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. (Photo RCB twitter)

IPL 2021: आरसीबी ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. (Photo RCB twitter)

आईपीएल (IPL 2021) के मौजूदा सीजन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. सबकी नजर विराट कोहली (Virat Kohli) पर रहेगी. वे पहली बा ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) ने बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वे आईपीएल (IPL 2021) के मौजूदा सीजन में खास रिकॉर्ड बना सकते हैं. अब तक कोई भारतीय ऐसा नहीं कर सका है. टी20 लीग की शुुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है. पहला मुकाबला पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाना है. कोहली बेंगलुरू टीम के ही कप्तान हैं.

    टी20 की बात की जाए तो अब तक कोई भारतीय खिलाड़ी 10 हजार रन का आंकड़ा नहीं छू सका है. विराट कोहली 9731 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. कोहली यदि मौजूदा सीजन में 269 रन बना लेते हैं तो उनके 10 हजार रन पूरे जाएंगे. अब तक कोई भारतीय ऐसा नहीं कर सका है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा 9065 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. उनका मौजूदा सीजन में 10 हजार रन का आंकड़ा छूना मुश्किल है.

    दुनिया के तीन खिलाड़ी 10 हजार से अधिक रन बना चुके हैं

    टी20 के रिकॉर्ड को देखें तो दुनिया के तीन खिलाड़ी 10 हजार या उससे अधिक रन बना चुके हैं. विंडीज के क्रिस गेल इस मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने 13,720 रन बनाए हैं. 22 शतक और 86 अर्धशतक लगाए हैं. कायरन पोलार्ड 10,629 रन के साथ दूसरे जबकि पाकिस्तान के शोएब मलिक 10,488 रन के साथ तीसरे पर हैं. गेल आईपीएल में पंजाब किंग्स से जबकि पोलार्ड मुंबई इंडियंस से खेल रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: IPL 2021: CSK ने अब तक उप-कप्तान घोषित नहीं किया, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा में फंसा पेंच!

    यह भी पढ़ें: IPL 2021: आईपीएल के लिए दक्षिण अफ्रीका के 5 खिलाड़ियों ने छोड़ी इंटरनेशनल सीरीज, फ्रेंचाइजी गदगद

    आईपीएल में 6 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं

    आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो विराट कोहली पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 5878 रन बनाए हैं. 6 हजार का आंकड़ा छूने के लिए उन्हें 122 रन की जरूरत है. ऐसे में वे टी20 लीग में 6 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं. सुरेश रैना 5368 रन के साथ दूसरे और डेविड वॉर्नर 5254 रन के साथ तीसरे पर हैं. इतना ही नहीं विराट की टीम बेंगलुरू अब तक हुए 13 सीजन में से एक भी बार खिताब नहीं जीत सकी है. कोहली इस बार इस सूखे को भी खत्म करना चाहेंगे.

    Tags: Cricket news, IPL 2021, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें