IPL 2021: आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से हराया. (PC: AFP)
नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 35वें मुकाबले में एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 156 रन बनाए. विराट कोहली (53) और देवदत्त पडिक्कल (70) ने बेहतरीन पारी खेली. जवाब में चेन्नई ने 18.1 ओवर में 4 विकट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. चेन्नई सुपर किंग्स इस जीत के साथ ही पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.
वहीं 3 बार की फाइनलिस्ट आरसीबी की यूएई में यह लगातार 7वीं हार है. यूएई में खेला जा रहा आईपीएल 2021 का दूसरा चरण विराट कोहली की आरसीबी के लिए कुछ अच्छा नजर नहीं आ रहा है. टीम विदेशी जमीं पर लगातार संघर्ष कर रही है.
लय से भटकी आरसीबी
सीजन का पहला चरण आरसीबी के लिए शानदार रहा था, मगर यूएई में तो वो अपनी लय से भटक गई और इस हार के साथ वह डेंजर जोन में जाने के करीब पहुंच गई है. पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और अब चेन्नई के हाथों यूएई में आरसीबी को लगातार दूसरी हार मिली. केकेआर और अब चेन्नई में मिली हार यूएई में आरसीबी की लगातार 7वीं हार है. 5 हार पिछले सीजन में मिली थी.
DC vs RR: क्या दिल्ली टीम में होगी स्मिथ की वापसी?, जानिए राजस्थान के खिलाफ कैसा होगा प्लेइंग-XI
RCB vs CSK: कोहली आरसीबी की लगातार दूसरी हार से नाखुश, बताई- टीम की सबसे बड़ी कमजोरी
पिछले सीजन आरसीबी को सीएसके से 8 विकेट, मुंबई से 5 विकेट, सनराइजर्स हैदराबाद से 5 विकेट, दिल्ली कैपिटल्स से 6 विकेट और सनराइजर्स हैदराबाद से 6 विकेट से हार मिली थी. वहीं इस सीजन अभी तक केकेआर से 9 विकेट से और सीएसके से 6 विकेट से हार मिली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chennai super kings, Cricket news, IPL 2021, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli