होम /न्यूज /खेल /IPL 2021: विराट कोहली ने कहा- टूर्नामेंट से हटने वाले खिलाड़ियों पर बात नहीं की, हसारंगा होंगे अहम

IPL 2021: विराट कोहली ने कहा- टूर्नामेंट से हटने वाले खिलाड़ियों पर बात नहीं की, हसारंगा होंगे अहम

IPL 2021 के बाद विराट कोहली का बतौर कप्तान आरसीबी के साथ सफर खत्म हो गया है. अब उनकी जगह किसे टीम का कप्तान होना चाहिए. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है.  (PTI)

IPL 2021 के बाद विराट कोहली का बतौर कप्तान आरसीबी के साथ सफर खत्म हो गया है. अब उनकी जगह किसे टीम का कप्तान होना चाहिए. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है. (PTI)

IPL 2021: आरसीबी को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मुकाबले में 20 सितंबर को केकेआर (KKR) से भिड़ना है. मैच से पहले कप्तान व ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    दुबई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि श्रीलंका के खिलाड़ी वानिंदु हसारंगा (Wanidu Hasaranga) और दुस्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) के आने से टीम को नया आयाम मिला है, लेकिन वे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के पहले चरण के अच्छे प्रदर्शन के बाद भी किसी को हल्के में नहीं लेंगे. आईपीएल के 14वें सत्र को मई में बायो-बबल में कोरोना वायरस संक्रमण के कई मामले मिलने के बाद स्थगित कर दिया था. इसके बचे हुए मैच रविवार से यूएई में खेले जाएंगे.

    विराट कोहली ने दूसरे चरण के शुरू होने से पहले टीम की नीली जर्सी के लॉन्च करने के मौके पर पर पहले चरण में भाग लेने वाले एडम जंपा और केन रिचर्डसन जैसे खिलाड़ियों को याद किया. कोहली ने कहा, ‘हमने बदलाव किए हैं. हमें उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी मिले हैं. पहले चरण में हमारे साथ रहे केन रिचर्डसन, एडम जंपा ने दूसरे चरण में नहीं खेलने का फैसला किया. उनके इस फैसले को समझा जा सकता है.’

    इन परिस्थितियों के बारे में पता है

    कप्तान विराट ने कहा, ‘उनकी जगह टीम में शामिल हुए दोनों खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इन परिस्थितियों को अच्छे से जानते हैं. वानिदु हसारंगा, दुस्मंथा चमीरा ने श्रीलंका में काफी क्रिकेट खेला है और जानते हैं कि इस तरह की पिचों में कैसे खेलना है.’ कोहली ने कहा, ‘टीम का साथ छोड़ने वाले खिलाड़ियों के बारे में हमने ज्यादा चर्चा नहीं की है. हम इन नए खिलाड़ियों के आने से खुद को ज्यादा मजबूत महसूस कर रहे हैं. इन खिलाड़ियों ने टीम को नया आयाम दिया है.’

    टीम टेबल में तीसरे नंबर पर

    आरसीबी सात मैचों में पांच जीत के साथ लीग तालिका में फिल्हाल तीसरे स्थान पर है. लेकिन कप्तान ने कहा कि टीम दूसरे चरण की शुरुआत उसी जुनून और प्रतिबद्धता के साथ करेगी, जो उन्होंने अप्रैल-मई में दिखाई थी. उन्होंने कहा, ‘इस स्तर पर इतने लंबे समय तक खेलने के बाद आप समझते हैं कि चाहे आप लगातार सात मैच जीते हों, आपको उसी जुनून और प्रतिबद्धता और पेशेवर तरीके के साथ आठवें मैच में उतरना होता है. आप किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते.’

    यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने ईशान किशन और केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किया! युवा बल्लेबाज को दी जगह

    यह भी पढ़ें: IND W vs AUS W: वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट की नंबर-1 बल्लेबाज फेल, भारत को मिली हार

    आरसीबी को सोमवार को अबुधाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ना है. इस मैच में कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी के खिलाड़ी नीली जर्सी पहने होंगे, जो कोरोना वायरस महामारी के दौरान जान जोखिम में डाल कर काम करने वाले योद्धाओं के पीपीई किट के रंग की तरह होगी. सभी खिलाड़ियों की हस्ताक्षरित जर्सी की नीलामी की जाएगी और इससे प्राप्त राशि का उपयोग भारत में वंचित समुदायों के बीच मुफ्त टीकाकरण के लिए किया जाएगा.

    Tags: BCCI, Cricket news, IPL 2021, IPL in UAE, KKR, Rcb, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें