होम /न्यूज /खेल /IPL 2021: यशस्वी जायसवाल ने टी20 की पहली फिफ्टी छक्के से पूरी की, 42 रन बाउंड्री से बनाए

IPL 2021: यशस्वी जायसवाल ने टी20 की पहली फिफ्टी छक्के से पूरी की, 42 रन बाउंड्री से बनाए

यशस्वी जायवाल: यशस्वी जायसवाल वर्तमान में सबसे कम उम्र के क्रिकेटरों में से एक हैं. हालांकि उनका प्रदर्शन एक अनुभवी स्टार जितना ही अच्छा रहा है. लीग के 14वें सीजन में उनकी क्षमता की झलक सभी ने देखी. राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज ने 10 मैचों में 249 रन बनाए. उनका बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक रेट क्रमश: 24.90 और 148.21 रहा. इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. उनके द्वारा प्रदर्शित शॉट्स की रेंज सराहनीय थी. यह और भी डरावना हो जाता है जब आपको पता चलता है कि उसका सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है. ऐसे में मेगा नीलामी में उन पर भारी बोली लगने वाली है. (Yashasvi Jaiswal Instagram)

यशस्वी जायवाल: यशस्वी जायसवाल वर्तमान में सबसे कम उम्र के क्रिकेटरों में से एक हैं. हालांकि उनका प्रदर्शन एक अनुभवी स्टार जितना ही अच्छा रहा है. लीग के 14वें सीजन में उनकी क्षमता की झलक सभी ने देखी. राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज ने 10 मैचों में 249 रन बनाए. उनका बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक रेट क्रमश: 24.90 और 148.21 रहा. इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है. उनके द्वारा प्रदर्शित शॉट्स की रेंज सराहनीय थी. यह और भी डरावना हो जाता है जब आपको पता चलता है कि उसका सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है. ऐसे में मेगा नीलामी में उन पर भारी बोली लगने वाली है. (Yashasvi Jaiswal Instagram)

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 के एक मुकाबले में तेज शुरुआत की. टीम ने सीएसके के खिलाफ पहले 6 ओवर में 81 रन ब ...अधिक पढ़ें

    अबुधाबी. युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने आईपीएल 2021 में शनिवार को कमाल किया. उन्होंने सीएसके (CSK) के खिलाफ सिर्फ 19 गेंद पर 50 रन पूरे कर लिए. यह उनके टी20 करियर की पहली फिफ्टी है. उन्हाेंने इस दाैरान 6 चौके और 3 छक्के लगाए. यानी उन्हाेंने 42 रन बाउंड्री से बनाए. मैच में सीएसके ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 189 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 101 रन की पारी खेली. प्लेऑफ की उम्मीद बनाए रखने के लिए राजस्थान को यह मैच जीतना जरूरी है.

    190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयलस की टीम को यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस ने तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 77 रन जोड़े. लुईस को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया. पहले 6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 81 रन था. यह आईपीएल के इतिहास में टीम का पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले टीम ने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ एक विकेट पर 73 रन बनाए थे.

    49 रन की बड़ी पारी खेली थी

    हालांकि यशस्वी जायसवाल अपनी पारी को नहीं बढ़ा सके. वे 21 गेंद पर 50 रन बनाकर तेज गेंदबाज केएम आसिफ की गेंद पर आउट हुए. इससे पहले उन्होंने 15 टी20 मैच में 22 की औसत से 330 रन बनाए थे. 49 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. स्ट्राइक रेट 121 का था. वे 21 लिस्ट ए मैच में 52 की औसत से 987 रन बना चुके हैं. 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाया है.

    यह भी पढ़ें: IPL 2021: ऋतुराज गायकवाड़ ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर पहला शतक पूरा किया, 500 रन भी पूरे

    यह भी पढ़ें: IPL 2021: मुंबई इंडियंस का एक और खराब आईपीएल सीजन! रोहित पहले भी 2 बार हो चुके हैं फेल

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग-XI) : ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, सैम करेन, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ और जोश हेजलवुड.

    राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग-XI): यशस्वी जायसवाल, एविन लुईस, संजू सैमसन (कप्तान), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप, डेविड मिलर, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह और मयंक मार्कंडेय.

    Tags: Chennai super kings, Cricket news, CSK vs RR, IPL 2021, Rajasthan Royals, Sanju Samson, Yashasvi Jaiswal

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें