नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. मंगलवार को लखनऊ फ्रेंचाइजी (Lucknow Franchise) से जुड़े 3 खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए. इस तरह से सभी 10 टीमों के साथ जुड़े कुल 33 खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं. इन खिलाड़ियों पर लगभग 337 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. यानी औसतन एक खिलाड़ी को 10 करोड़ रुपए मिले हैं. अगले महीने 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) होना है. बची हुई लगभग 550 करोड़ रुपए की राशि इस दौरान खर्च होगी. एक टीम खिलाड़ियों पर अधिकतम 90 करोड़ रुपए खर्च कर सकेगी. इस बार टी20 लीग में 8 की जगह 10 टीमें उतर रही हैं.
लखनऊ ने केएल राहुल (KL Rahul) के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टाेइनिस और युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को अपने साथ जोड़ा है. राहुल टीम के कप्तान बन सकते हैं. वहीं अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के अलावा राशिद खान और शुभमन गिल को टीम में जगह दी है. पंड्या टीम के कप्तान बन सकते हैं. पंड्या को पिछले दिनों मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रिटेन नहीं किया था जबकि राहुल खुद ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से अलग हो गए थे.
पंजाब ने सबसे कम 18 करोड़ खर्च किए
पंजाब किंग्स ने सबसे कम 18 करोड़ खर्च किए हैं. उसके पास 72 करोड़ रुपए बचे हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने 22 करोड़ खर्च किए हैं, जबकि 68 करोड़ बचे हैं. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (42 करोड़) के पास 48 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स (42.50) के पास 47.50 करोड़, केकेआर (42) के पास 48 करोड़, मुंबई इंडियंस (42) के पास 48 करोड़, राजस्थान रॉयल्स (28) के पास 62, आरसीबी (33) के पास 57 करोड़, लखनऊ (30) के पास 60 और अहमदाबाद (37) के पास 53 करोड़ रुपए बचे हैं. यानी सभी टीमों के पास अभी 563.5 करोड़ रुपए बचे हैं, जबकि 336.5 करोड़ रुपए की राशि खर्च हो चुकी है.
ये 33 खिलाड़ी किए गए हैं रिटेन
लखनऊ (Lucknow): केएल राहुल (15 करोड़), मार्कस स्टाेइनिस (11 करोड़) और रवि बिश्नोई (4 करोड़)
अहमदाबाद (Ahmedabad): हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़) और शुभमन गिल (7 करोड़)
आरसीबी (RCB): विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़) और मोहम्मद सिराज (7 करोड़).
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians): रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (14 करोड़), कायरन पोलार्ड (6 करोड़) और सूर्यकुमार यादव (8 करोड़).
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals): संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़) और यशस्वी जायसवाल (4 करोड़).
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK): एमएस धोनी (12 करोड़), रवींद्र जडेजा (16 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़) और मोइन अली (8 करोड़).
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad): केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़) और उमरान मलिक (4 करोड़).
पंजाब किंग्स (Punjab Kings): मयंक अग्रवाल (12 करोड़) और अर्शदीप सिंह (4 करोड़).
केकेआर (KKR): आंद्रे रसेल (12 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़) और वेंकटेश अय्यर (8 करोड़).
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals): ऋषभ पंत (16 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़) और एनरिक नॉर्किया (6.5 करोड़).
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Chennai super kings, Hardik Pandya, IPL, KL Rahul, Mumbai indians