नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 8 की जगह 10 टीमें उतर रही हैं. टीमों की संख्या में इस बार बढ़ोतरी की गई है. लखनऊ और अहमदाबाद 2 नई टीमें टी20 लीग से जुड़ी हैं. टीम की संख्या बढ़ने से खिलाड़ियों की संख्या में भी इजाफा होगा. अभी तक 10 टीमों ने 33 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. इसमें 10 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. आखिरी लीग में कितने विदेशी और कितने घरेलू खिलाड़ी शामिल होंगे, फैंस इस बारे में जानकारी खोज रहे होंगे. तो आइए आपको बताते हैं कि आखिरी एक टीम में कुल खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं और लीग में कुल कितने विदेशी खिलाड़ी उतर सकते हैं.
आईपीएल (IPL) के नियम के अनुसार, एक टीम में अधिकतम 25 और न्यूनतम 18 खिलाड़ी रखे जा सकते हैं. यानी सभी 10 टीमों की बात करें तो अधिकतम 250 खिलाड़ी लीग में उतर सकते हैं. अब तक 33 खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों ने रिटेन किया है. ऐसे में अभी भी 217 खिलाड़ियों को अलग-अलग टीम में जगह मिल सकती है. बीसीसीआई (BCCI) की ओर से अगले महीने नीलामी आयोजित की जा रही है. 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में मेगा ऑक्शन होना है.
एक टीम में अधिकतम 8 विदेशी
नियम के अनुसार, एक टीम अपने साथ 8 विदेशी खिलाड़ियों को जोड़ सकती है. यानी 10 टीमों में 80 विदेशियों को माैका मिल सकता है. 10 विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन से पहले ही विभिन्न टीमों में जगह पक्की कर चुके हैं. ऐसे में 70 विदेशी खिलाड़ियों के पास अभी भी माैका है. लेकिन प्लेइंग-11 की बात करें तो सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ी ही शामिल हो सकते हैं. हालांकि पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी आईपीएल में नहीं उतरता है. भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद के चलते दोनों देश द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के सबसे अधिक 59 खिलाड़ी
ऑक्शन की बात करें तो भारत सहित 19 देश के 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. विदेशी खिलाड़ियों को देखें तो 18 देश के 318 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सबसे अधिक 59 खिलाड़ी इसमें शामिल हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के 48, वेस्टइंडीज के 41, श्रीलंका के 36 और इंग्लैंड के भी 30 खिलाड़ी ऑक्शन में उतर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ahmedabad Franchise, BCCI, IPL, Lucknow Franchise
Sujoy Ghosh B'day Spl: सुजॉय घोष की थ्रिल और सस्पेंस से भरी दुनिया में रखें कदम, देख लें उनकी ये फिल्में
Aditi Govitrikar B’day: क्या आप जानते हैं इंडिया की पहली और इकलौती मिसेज वर्ल्ड हैं अदिति गोवित्रिकर
ब्रिटेन के अमीरों की लिस्ट में भारतीय मूल के लोगों का डंका, हिंदुजा ब्रदर के पास सबसे ज्यादा दौलत, देखें लिस्ट