Womens Big Bash League: स्मृति मंधाना ने बिग बैश लीग में लगाया शतक. (Smriti Mandhana Instagram)
मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया की स्टार क्रिकेटर एलिसा हीली (Alyssa Healy) को उम्मीद है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की 2 नई फ्रेंचाइजी टीमों से मिले 12.7 हजार करोड़ रुपए के पैसों का इस्तेमाल महिला आईपीएल शुरू करने के लिए करेगा. 2 नई आईपीएल टीमें लखनऊ और अहमदााबद के ऑक्शन से बोर्ड को बड़ी रकम मिली है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) से 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी. इससे पहले मेगा ऑक्शन भी होने वाला है. अगले सीजन से 60 की जगह 74 मुकाबले खेले जाएंगे.
एलिसा हीली ने द ऑस्ट्रेलियन से कहा, ‘बीसीसीआई को लगभग 2 बिलियन डॉलर मिला है और उम्मीद है कि इसमें कुछ रकम का इस्तेमाल महिला क्रिकेट और शायद निकट भविष्य में महिला आईपीएल के लिए होगा.’ उन्होंने कहा, ‘हम इसे होते हुए देखना चाहते हैं. हम वर्ल्ड क्रिकेट को वास्तव में मजबूत देखना चाहते हैं और यह अगला कदम होगा. भारत के लिए एक टूर्नामेंट में अपने युवा खिलाड़ियों के स्तर को दुनिया को दिखाना शानदार होगा.’
भारतीय महिला खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में खेल रहीं
पुरुषों के आईपीएल के साथ आयोजित होने वाली 3 टीमों की महिला टी20 चैलेंज का आयोजन इस साल नहीं हुआ. एलिसा हीली ने कहा, ‘व्यक्तिगत दृष्टिकोण से यह निराशाजनक था कि उन्होंने महिला प्रदर्शनी टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया.’ भारत की टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना समेत कई भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाली महिला बिग बैश लीग का हिस्सा हैं और हीली को लगता है कि इससे भारत में महिला आईपीएल की मांग जोर पकड़ेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: डेविड वाॅर्नर से छोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का साथ, ऑक्शन में उतरने का किया फैसला
महिला बिग बैश में खेलती हैं 8 टीमें
उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है इससे भारत में महिला आईपीएल के बारे में बातचीत शुरू होगी. मुझे पता है कि वे उन प्रदर्शनी मैचों को और अधिक देखने के लिए वास्तव में उत्साहित होंगे.’ आईपीएल में महिला बिग बैश का आयोजन कई सालों से किया जा रहा है. इसमें 8 टीमें उतरती हैं और दुनियाभर की महिला खिलाड़ी इसमें शामिल होती हैं.
.
Tags: Alyssa Healy, BCCI, Big bash league, Cricket news, Indian Womens Cricket, IPL 2022, IPL 2022 Auction, IPL 2022 Mega Auction, IPL 2022 Team Auction, Mithali raj
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत