बेंगलुरु. आईपीएल 2022 के ऑक्शन (IPL 2022 Auction) में अब तक एक दर्जन खिलाड़ियों पर 10 करोड़ से अधिक की बोली लगी. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पर सबसे बड़ी बोली लगी. इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा. लेकिन सबसे अधिक नजर राहुल (Rahul) नाम के खिलाड़ियों पर रही. केएल राहुल को पिछले दिनों लखनऊ सुपर जायंट्स ने 17 करोड़ रुपए में टीम का कप्तान बनाया था. वे मौजूदा सीजन में अब तक सबसे अधिक सैलरी पाने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi), राहुल चाहर (Rahul Chahar) से लेकर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) पर बड़ी बोली लगी. ऑक्शन में 15 देश के 600 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. चाहर को पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ में खरीदा है.
ऑलराउंडर राहुल तेवतिया को बेस प्राइज 40 लाख रुपए था. लेकिन उन्हें गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) 9 करोड़ रुपए में खरीदा. यानी वे 23 गुना महंगे बिके. आईपीएल 2020 वे एक ओवर में 5 छक्के लगाकर सुर्खियों में आए थे. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से खेलते हुए उन्होंने पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल की गेंद पर 5 छक्के जड़े थे. इस कारण टीम 224 रन का विशाल स्कोर हासिल कर सकी थी. वे टी20 की 67 पारियों में 27 की औसत से 1170 रन बना चुके हैं. 2 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 142 का है. इसके अलावा इस लेग स्पिनर ने 54 विकेट भी झटके हैं. 18 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
राहुल त्रिपाठी पर लगी 8 करोड़ से अधिक की बोली
केकेआर (KKR) के पूर्व खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) पर भी बड़ी बोली लगी. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उन्हें 8.5 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइज सिर्फ 40 लाख रुपए था. वे 21 गुना महंगे में बिके. पिछले सीजन में उन्हें सिर्फ 60 लाख रुपए मिले थे. वे 2017 से आईपीएल में खेल रहे हैं. पिछले सीजन में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करके केकेआर को कई रोमांचक जीत दिलाई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Indian Premier Leauge, IPL, IPL Auction, KL Rahul, Rahul Tewatia, Rahul Tripathi