होम /न्यूज /खेल /IPL 2022 Auction से पहले दीपक हुड्डा का बेस प्राइस बढ़ा, ऑक्‍शन प्‍लेयर लिस्‍ट की कैटेगरी भी हुई अपडेट

IPL 2022 Auction से पहले दीपक हुड्डा का बेस प्राइस बढ़ा, ऑक्‍शन प्‍लेयर लिस्‍ट की कैटेगरी भी हुई अपडेट

दीपक हुडा ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया.  (Deepak Hooda Instagram)

दीपक हुडा ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया. (Deepak Hooda Instagram)

IPL 2022 Auction : बीसीसीआई ने 12-13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्‍शन से पहले अंतिम सूची में 10 खिलाड ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. आईपीएल 2022 मेगा ऑक्‍शन (IPL Players Auction 2022 ) से ठीक पहले भारतीय ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) की प्‍लेयर लिस्‍ट कैटेगरी को अपग्रेड कर दिया गया है. उन्‍हें ऑक्‍शन में खिलाड़ियों की नीलामी से पहले कैप्‍ड कैटेगरी में अपग्रेड किया गया है. हुड्डा ने भारत और वेस्‍टइंडीज (India vs West Indies) से बीच हाल में समाप्‍त हुई वनडे सीरीज में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. इसी के साथ हुड्डा की बेस प्राइस भी बढ़कर 40 लाख से 75 लाख रुपये हो गई है.

3 मैचों की सीरीज के हुड्डा ने 2 मैच खेले और इस ऑलराउंडर ने 96.49 की स्‍ट्राइक रेट से 55 रन बनाए. आईपीएल ऑक्‍शन के लिए फ्रेंचाइजियों के टेबल पर पहुंचने के पहले बीसीसीआई (BCCI) ने ऑक्‍शन लिस्‍ट में 10 खिलाड़ियों को और जोड़ दिया है. अब आईपीएल ऑक्‍शन में कुल 600 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. बीसीसीआई ने आखिरी पल में जिन 10 खिलाड़ियों को जोड़ा हैं, वे हाल में अंडर 19 वर्ल्‍ड कप (Under 19 World Cup) का हिस्‍सा रह चुके हैं.

अंडर 19 वर्ल्‍ड कप के खिलाड़ियों को बोर्ड ने किया सूची में शामिल
इस लिस्‍ट में जुड़ने वाले 10 खिलाड़ियों में अंडर 19 वर्ल्‍ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी शामिल हैं. अग्निवेश अयाची, हार्दिक तमोर, नीतिश कुमार रेड्डी, मिहिर हिरवानी, मोनू कुमार, रोहन राणा, साईराज पाटिल को सूची में शामिल किया गया है.

IPL Auction 2022: वेस्टइंडीज सीरीज से 5 खिलाड़ियों का ऑक्शन से पहले बढ़ा भाव, मिल सकती है बड़ी राशि

IPL Auction 2022 Live: आईपीएल ऑक्‍शन में अब 600 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, बीसीसीआई ने 10 प्‍लेयर्स जोड़े

इसके अलावा 3 ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी एरोन हार्डी, लॉन्‍स मॉरिस और निवेथन राधाकृष्‍णन को भी इस लिस्‍ट में जोड़ा गया. क्रिकबज के अनुसार भारतीय अंडर 19 के कुछ खिलाड़ी नियमों के अनुसार ऑक्‍शन के लिए योग्‍य नहीं थे, मगर बीसीसीआई ने उन्‍हें विशेष प्रावधान के तहत अंतिम सूची में शामिल किया.

Tags: India under 19, IPL, Under 19 World Cup

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें