IPL 2022 Auction Live: निकोलस पूरन को हैदराबाद ने खरीदा.
बेंगलुरु. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का ऑक्शन अभी बेंगलुरु में चल रहा है. कुल 600 खिलाड़ी इसमें शामिल हो रहे हैं. पहले दिन 161 खिलाड़ियों पर बोली लगनी है. अब तक बिके 6 सबसे महंगे खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें 2 विकेटकीपर्स शामिल हैं. ईशान किशन (Ishan Kishan) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा है. मुंबई ने सबसे अधिक 5 बार टी20 लीग का खिताब जीता है. वहीं वेस्टइंडीज के एक और विकेटकीपर निकोलन पूरन (Nicholas Pooran) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 11.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया.
निकोलस पूरन को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच जंग दिखी. उनका बेस प्राइज 1.50 करोड़ रुपए था. यानी वे लगभग 8 गुना महंगे बिके. पूरन पिछले 3 सीजन से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का हिस्सा रहे थे. उन्हें पिछले सीजन में 4.2 करोड़ रुपए मिले थे. यानी उन्हें लगभग 7.5 करोड़ रुपए का फायदा मिला. वे आईपीएल सैलरी के रूप में अब तक 23 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर चुके हैं.
6 खिलाड़ियों पर 10 करोड़ से अधिक की बोली
अब तक हुए ऑक्शन की बात करें तो 6 खिलाड़ियों पर 10 करोड़ रुपए से अधिक की बोली लगी है. हालांकि कई बड़े खिलाड़ियों को उम्मीद के मुताबिक अधिक पैसे नहीं मिले. ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) को सिर्फ 5 करोड़ रुपए मिले. इस बार टी20 लीग में 10 टीमें खेलती हुई दिखाई देंगी. हर टीम को खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 90 करोड़ रुपए का पर्स मिला है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Auction Live: ईशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी बने, MI ने रिकॉर्ड बोली लगाई
ऑक्शन 2 दिन तक चलेगा. इसमें अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले कई खिलाड़ी शामिल हैं. उन पर भी बड़ी बोली लग सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian Premier Leauge, IPL, IPL Auction, Ishan kishan, Nicholas Pooran, West indies
2-3 पेन किलर लेकर ओपनर ने खेला वर्ल्ड कप मैच, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाया था शतक, फिर टूर्नामेंट से बाहर
बॉलीवुड की 6 फिल्में जो उड़ा देंगी होश! ट्विस्ट से भरपूर कहानियां, गलती से भी नहीं लगा पाएंगे एंडिंग का अंदाजा
हल्के से झुके क्यों होते हैं Window AC? जिनके घरों में दशकों से एसी, उन्हें भी नहीं इस बात का ज्ञान