होम /न्यूज /खेल /बड़ी खबर: श्रेयस अय्यर बन सकते हैं नई फ्रेंचाइजी के कप्तान! DC छोड़ने को तैयार...

बड़ी खबर: श्रेयस अय्यर बन सकते हैं नई फ्रेंचाइजी के कप्तान! DC छोड़ने को तैयार...

श्रेयस अय्यर: दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान चोट की वजह से आईपीएल 2021 में कप्तानी नहीं कर पाए. उनकी जगह ऋषभ पंत ने जिम्मेदारी संभाली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स से उन्हें रिलीज करने के लिए कहा है ताकि वह मेगा ऑक्शन में कप्तानी की संभावना बन सकें, जहां 3-4 टीमें कप्तान की तलाश में होंगी. अगर आरसीबी नीलामी में अय्यर को खरीदना चाहती है, तो वह एक कप्तान के रूप में एक मूल्यवान संपत्ति हो सकते हैं. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक माने जाने वाले रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में उन्होंने काफी कुछ सीखा है.(PIC : AFP)

श्रेयस अय्यर: दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान चोट की वजह से आईपीएल 2021 में कप्तानी नहीं कर पाए. उनकी जगह ऋषभ पंत ने जिम्मेदारी संभाली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स से उन्हें रिलीज करने के लिए कहा है ताकि वह मेगा ऑक्शन में कप्तानी की संभावना बन सकें, जहां 3-4 टीमें कप्तान की तलाश में होंगी. अगर आरसीबी नीलामी में अय्यर को खरीदना चाहती है, तो वह एक कप्तान के रूप में एक मूल्यवान संपत्ति हो सकते हैं. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक माने जाने वाले रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में उन्होंने काफी कुछ सीखा है.(PIC : AFP)

Ipl 2022 Mega Auction: श्रेयस अय्यर टीम की अगुआई करना चाहते हैं और ऋषभ पंत ने आईपीएल के इस सीजन में जिस तरह से दिल्‍ली ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली. अपनी कप्‍तानी में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) को आईपीएल 2020 (IPL 2020) के फाइनल में पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) दिल्‍ली कैपिटल्‍स छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल अय्यर टीम की अगुआई करना चाहते थे और आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 2 नई टीमें भी डेब्‍यू करेगी. इसी वजह से अय्यर ऑक्‍शन में आना चाहते हैं.
    आईपीएल 2021 के पहले चरण से अय्यर चोट के चलते बाहर हो गए थे और उनकी गैर मौजूदगी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स की जिम्‍मेदारी संभाली थी. अय्यर ने दूसरे चरण में वापसी की, मगर कप्‍तानी पंत के पास भी रही. पंत की कप्‍तानी में दिल्‍ली ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि प्‍लेऑफ में चूक गई. दिल्‍ली 14 में से 10 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप पर रही थी, मगर प्‍लेऑफ में टीम क्‍वालिफायर 1 और क्‍वालिफायर 2 दोनों में चूक गई.

    अय्यर को दिल्‍ली के कम नजर आ रही संभावना
    टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार अय्यर टीम की अगुआई करना चाहते थे और पंत के इस सीजन शानदार कप्‍तानी करने के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स में उन्‍हें इसकी संभावना कम ही नजर आ रही है. आईपीएल 2022 में अहमदाबाद और लखनऊ 2 नई फ्रेंचाइजी डेब्‍यू करेंगी और इसे देखते हुए अय्यर दिल्‍ली से खुद को अलग करके नीलामी में उतरेंगे.

    OPINION: क्या विश्व क्रिकेट और टीम इंडिया को राजनीतिक हथियार के तौर में इस्तेमाल किया जा रहा है? 10 सवाल
    दिल्‍ली कैपिटल्‍स के साथ अय्यर का सफर 2015 में शुरू हुआ था और 2018 में गौतम गंभीर के सीजन के बीच में भी कप्‍तानी से हटने के बाद अय्यर को कप्‍तानी सौंपी गई थी. इसके बाद अय्यर ने बेहतरीन तरीके से टीम की अगुआई की और दो बार टीम को प्‍लेऑफ में पहुंचाया. अय्यर की कप्‍तानी में दिल्‍ली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2020 का खिताबी मुकाबला खेला था, मगर टीम ने 5 विकेट से मुकाबला गंवा दिया.

    न्‍यूजीलैंड का ‘अहसान’ भूले पाकिस्‍तानी क्रिकेटर और फैन! कीवी टीम ने पेशावर हमले के बाद दान की थी मैच फीस
    आईपीएल 2021 की बात करें तो मार्च में इंग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में अय्यर के कंधे में चोट लग गई थी, जिस वजह से वह आईपीएल 2021 के पहले चरण में नहीं खेल पाए थे और फिर पंत को दिल्‍ली कप्‍तानी सौंपी गई. पंत ने बखूबी अपना काम किया और आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अय्यर की वापसी के बावजूद फ्रेंचाइजी ने कप्‍तानी पंत के पास ही रहने दी.

    Tags: IPL 2022, IPL 2022 Auction, IPL 2022 Mega Auction

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें