नई दिल्ली. देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को 1.5 लाख से अधिक केस आए. ऐसे में आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आयोजन को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. पिछले साल कोराेना के कारण टूर्नामेंट को बीच में रोकना पड़ा था. इसके बाद दूसरे चरण के मुकाबले यूएई (UAE) में कराए गए थे. आईपीएल 2020 (IPL 2020) का पूरा सीजन ही यूएई में हुआ था. ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) के लिए मौजूदा सीजन में टी20 लीग का आयोजन देश में कराना आसान नहीं रहने वाला. इस बार लीग में 8 की जगह 10 टीमें उतर रही हैं. यानी खिलाड़ियों की संख्या तो बढ़ेगी ही साथ ही मैचों की संख्या में भी इजाफा होगा.
इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, बीसीसीआई आयोजन के लिए घर के बाहर विकल्प के तौर पर विदेशी वेन्यू पर नजर बनाए हुए है. सूत्र ने कहा, ‘हम सभी विकल्प तलाश रहे हैं. इसमें देश के बाहर के वेन्यू भी शामिल हैं. लेकिन हमारा ध्यान निश्चित तौर पर भारत में आईपीएल की मेजबानी पर है. फिलहाल हमारी प्राथमिकता नीलामी है. हम जल्द ही फैसला करेंगे.’ पिछले दिनों बोर्ड ने कोरोना के बढ़ते केस के कारण रणजी ट्रॉफी सहित तीन घरेलू टूर्नामेंट के आयोजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है.
गांगुली देश में आयोजन कराने के पक्ष में
बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पिछले दिनों कहा था कि हम घर में ही आईपीएल का आयोजन कराना चाहते हैं. लेकिन कोरोना के केस ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. अगले महीने वेस्टइंडीज को भी लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलने भारत आना (India vs West Indies) है. इसके बाद श्रीलंका की टीम भी भारत आएगी. टी20 लीग का मेगा ऑक्शन भी अगले महीने होना है. लेकिन अब तक बोर्ड की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |