नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मुकाबले 26 मार्च से शुरू हो चुके हैं. टी20 लीग में कुल 10 टीमें उतर रही हैं. फाइनल मुकाबला 29 मई को होना है. 2018 के बाद से टी20 लीग में ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी नहीं हो रही है. लेकिन इस साल बोर्ड ने क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित करने का फैसला किया है. बोर्ड ने बाकायदा इसके लिए निविद भी मंगाई है. कोरोना के कारण हालांकि मौजूदा सीजन में ओपिनंग सेरेमनी आयोजित नहीं की गई थी. इस बार गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के रूप में 2 नई टीमें उतर रही हैं. इस बार कुल 60 की जगह 74 मुकाबले खेले जाएंगे.
बोर्ड सचिव जय शाह की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि क्लोजिंग सेरेमनी से संबंधित डाक्यूमेंट 25 अप्रैल तक खरीदे जा सकेंगे. इसके लिए एक लाख रुपए का शुल्क रखा गया है. निविदा में शामिल होने वाली पार्टी बीसीसीआई को ई-मेल के द्वारा इस संबंध में सूचना दे सकती हैं. हालांकि अब तक आईपीएल के फाइनल मैच का वेन्यू घोषित नहीं किया गया है, लेकिन इसके गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने की संभावना है.
पुलवामा हमले के कारण रद्द हुआ था कार्यक्रम
2019 में पहली बार आईपीएल का ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ था. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के कारण ऐसा किया गया था. बोर्ड ने इस पैसों को शहीद हुए जवानों के परिवार को देने का फैसला किया था. 2020 और 2021 में कोरोना के कारण मुकाबले बिना फैंस के हुए थे. मौजूदा सीजन की बात करें तो भले ही 4 वेन्यू पर लीग राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं. लेकिन 25 फीसदी फैंस को अनुमति मिली हुई है.
IPL 2022 Explainer: दीपक चाहर आईपीएल से बाहर, फिर भी उन्हें मिलेंगे पूरे 14 करोड़, जानिए क्यों?
IPL 2022: एस श्रीसंथ का बड़ा खुलासा, हरभजन सिंह ने थप्पड़ क्यों मारा- आज तक नहीं पता
नॉकआउट राउंड के वेन्यू पर अभी फैसला नहीं
नॉकआउट राउंड के होने वाले 4 मैच के वेन्यू पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है. क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर के मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डंस के अलावा लखनऊ में भी हो सकते हैं. वहीं क्वालिफायर-2 और फाइनल मैच अहमदाबाद में हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Chennai super kings, IPL, IPL 2022, Mumbai indians
Photos: ओपन शर्ट और शॉर्ट्स में न्यू यॉर्क ट्रिप का मजा ले रहीं पूजा हेगड़े, लुक देख फैंस ने किया प्यार का इजहार
Happy Birthday Mahesh Babu: महेश बाबू से ले सकते हैं सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आइडियाज़, यहां देखें फोटोज़
Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान में से किसके बल्लेबाज आगे, गेंदबाजी में कौन हावी? क्या है दोनों का रिकॉर्ड? एक क्लिक में जानिए सबकुछ