डेविड वॉर्नर: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर मेगा ऑक्शन में नई टीमों के लिए उपलब्ध रहेंगे. यूएई में हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप में वह ऑस्ट्रेलिया के लिए एक सफल विश्व कप अभियान की शुरुआत करते हुए 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहे थे. वॉर्नर की कप्तानी शैली निस्संदेह विराट कोहली की ऊर्जा का पूरक होगी. दोनों मैदान पर बेहद ऊर्जावान हैं और आक्रामक कप्तानी की शैली रखते हैं. वॉर्नर कुशल हैं और उनके आने से आरसीबी को बहुत फायदा होगा, यदि ये दोनों खिलाड़ी एक साथ खेलते हैं. वॉर्नर की कप्तानी का रिकॉर्ड भी शानदार है. (PTI)
सिडनी. आईपीएल 2022 (IPL 2022) से बड़ी खबर आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टीम का साथ छोड़ दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने उन्हें आईपीएल 2021 में कप्तानी से हटा दिया गया था. इसके अलावा उन्हें कई मैचों में प्लेइंग-11 में भी जगह नहीं मिली थी. वॉर्नर ने कहा कि टीम ने मेरा साथ छोड़ा था. अब मैं अपना नाम ऑक्शन में दूंगा. मालूम हो कि आईपीएल के अगले सीजन से 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी. लखनऊ और अहमदाबाद 2 नई टीमें लीग से जुड़ गई हैं. 60 की जगह 74 मुकाबले खेले जाने हैं.
SEN Radio से बात करते हुए डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘मैं अपना नाम ऑक्शन में दूंगा. हाल के संकेतों से लग रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुझे रिटेन नहीं करेगी. इसलिए मैं नई शुरुआत की उम्मीद कर रहा हूं.’ वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल का खिताब भी जीता था. वे 8 सीजन में टीम के साथ रहे. वे टी20 लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज भी हैं.
यूएई में सिर्फ 2 मैच में मौका मिला
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के मुकाबले यूएई में खेले गए थे. लेकिन इस दौरान डेविड वॉर्नर को सिर्फ 2 मैच में खेलने का मौका मिला था. 6 मैच में वे टीम से बाहर थे. इस पर डेविड वॉर्नर ने कहा कि यह मेरे लिए कठिन दिन थे. हालांकि यह मेरे लिए समझ से परे था कि मुझे क्यों बाहर किया गया. हालांकि वॉर्नर टी20 वर्ल्ड कप में भी अच्छी शुरुआत नहीं कर सके हैं.
54 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं
डेविड वाॅर्नर के आईपीएल के रिकाॅर्ड को देखें तो यह बेहद शानदार है. वे 4 शतक और 50 अर्धशतक लगा चुके हैं. 150 मैच में 42 की औसत से 5449 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 140 का है. उन्होंने 200 से अधिक छक्के भी लगाए हैं. मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वाइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Cricket australia, Cricket news, David warner, IPL 2022, IPL 2022 Auction, IPL 2022 Mega Auction, IPL 2022 Team Auction, Kane williamson, Sunrisers Hyderabad