नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मुकाबले 26 मार्च से शुरू होने हैं. इससे पहले डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को बड़ा झटका लगा है. पैर में लगी चोट के कारण तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) टी20 लीग के अधिकांश मुकाबले नहीं खेल सकेंगे. पिछले दिनों वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान वे चोटिल हो गए थे. चाहर को चेन्नई ने ऑक्शन में 14 करोड़ रुपए में खरीदा था. एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में सीएसके (CSK) ने 4 बार टूर्नामेंट का खिताब जीता है. मौजूदा सीजन से कुल 10 टीमें उतर रही हैं. फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सबसे अधिक 5 बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है.
क्रिकइंफो की खबर के अनुसार, दीपक चाहर की चोट गंभीर है और उन्हें सही होने में कई हफ्ते लग सकते हैं. टीम अभी उनकी चोट के फाइनल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. चाहर अभी एनसीए (NCA) में रिहैब कर रहे हैं. यह तेज गेंदबाज नई गेंद से विकेट चटकाने में माहिर है. चाहर को ऑक्शन में खरीदने में दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने भी बड़ी दिलचस्पी दिखाई थी.
टी20 में ले चुके हैं 134 विकेट
29 साल के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का प्रदर्शन टी20 में बेहतरीन रहा है. वे ओवरऑल 118 पारियों में 24 की औसत से 134 विकेट ले चुके हैं. 7 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. वे 3 बार 4 और 2 बार 5 विकेट भी झटक चुके हैं. इसके अलावा वे एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं. अहम मौकों वे बल्ले से भी कमाल कर चुके हैं.
दीपक चाहर लंबे समय से चेन्नई से जुड़े हुए हैं. वे 58 मैचों में 58 विकेट झटक चुके हैं. वे शुरुआती 6 ओवर में 42 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में वे नई गेंद से टीम को बड़ी सफलता दिलाते हैं. पिछले सीजन में उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chennai super kings, Csk, Deepak chahar, Indian Premier Leauge, IPL, Ms dhoni