होम /न्यूज /खेल /IPL 2022: ललित यादव और अक्षर ने मुंबई इंडियंस के जबड़े से छीनी जीत, बुमराह हुए फेल

IPL 2022: ललित यादव और अक्षर ने मुंबई इंडियंस के जबड़े से छीनी जीत, बुमराह हुए फेल

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पहला मैच जीता. (IPL Instagram)

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पहला मैच जीता. (IPL Instagram)

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स ने भी आईपीएल 2022 में जीत के साथ आगाज किया है. टीम ने एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai In ...अधिक पढ़ें

मुंबई. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम आईपीएल में अपने अच्छे रिकॉर्ड को बरकरार नहीं रख सकी है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के अपने पहले मुकाबले में टीम (Mumbai Indians vs Delhi Capitals) दिल्ली कैपिटल्स से 4 विकेट से हार गई. मुंबई ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 177 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर बनाया था. ईशान किशन ने अर्धशतक जड़ा था. जवाब में दिल्ली ने लक्ष्य को 18.2 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया. ललित यादव (Lalit Yadav) ने 38 गेंद पर नाबाद 48 रन बनाए और टीम को रोमांचक जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अक्षर पटेल भी 38 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तेज शुरुआत की. 3 ओवर में बाद टीम का स्कोर बिना विकेट के 30 रन था. चौथे ओवर में लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन ने टिम सिफर्ट और मनदीप सिंह को आउट कर दिल्ली को 2 बड़े झटके दिए. सिफर्ट ने 14 गेंद पर 21 रन जबकि मनदीप खाता तक नहीं खोल सके. 5वें ओवर में कप्तान ऋषभ पंत (1) बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स का शिकार हुए. यहां से दिल्ली की टीम मैच में काफी पीछे हो गई थी.

शॉ नहीं खेल सके बड़ी पारी

32 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने टीम को संभालने की कोशिश की. लेकिन वे बड़ा स्कोर नहीं बना सके. वे 24 गेंद पर 38 रन बनाकर बासिल थंपी का शिकार बने. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. 10वें ओवर में ही थंपी ने शॉ के बाद रोवमैन पॉवेल (0) को आउट कर दिल्ली को 5वां झटका दिया और स्कोर 5 विकेट पर 72 रन हो गया.

शार्दुल भी नहीं कर सके कमाल

ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भी कई मौकों पर अच्छी बल्लेबाजी करके टीम को जीत दिला चुके हैं. उन्होंने अच्छे शॉट जरूर लगाए. लेकिन यह टीम के लिए नाकाफी साबित हुआ. वे 11 गेंद पर 22 रन बनाकर थंपी का शिकार बने. उन्होंने 4 चौके लगाए. ललित यादव और अक्षर पटेल ने टीम की शानदार वापसी कराई. दोनों ने 7वें विकेट के लिए 30 गेंद पर नाबाद 75 रन जोड़े. टीम को अंतिम 5 ओवर में 56 रन बनाने थे. जसप्रीत बुमराह लय में नहीं दिखे. पहले 3 ओवर में उन्होंने 38 रन दिए. 18वें ओवर में डेनियल सैम्स ने 24 रन दिए. 3 छक्के लगे. अब 2 ओवर में सिर्फ 4 रन बनाने थे. ललित 38 गेंद पर 48 और अक्षर 17 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे. ललित ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं अक्षर ने 2 चौके और 3 छक्के जड़े.

ईशान और रोहित ने दिलाई अच्छी शुरुआत

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े. रोहित 32 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जडे़. इसके बाद उतरे अनमाेलप्रीत सिंह ने 8 रन बनाए. तिलक वर्मा ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. उन्होंने 15 गेंद पर 22 रन बनाए और 3 चौका जड़ा.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स की टीम सिर्फ 5 गेंद में मैच से हुई बाहर! मुंबई के गेंदबाजों का कमाल

यह भी पढ़ें: IPL 2022: ईशान किशन अकेले दिल्ली कैपिटल्स पर पड़े भारी, 13 गेंद में बना डाले 56 रन, पर क्या जीत?

ईशान किशन ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने 48 गेंद में नाबाद 81 रन बनाए. 11 चौके और 2 छक्के लगाए. दिल्ली की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए और 3 विकेट भी लिए. बाएं हाथ तेज गेंदबाज खलील अहमद ने भी 2 विकेट झटका

Tags: Delhi Capitals, IPL, IPL 2022, Ishan kishan, Mumbai indians, Rohit sharma

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें