नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस में आईपीएल 2022 का पहला क्वालिफायर मैच खेला जाएगा. गुजरात की टीम टेबल टॉपर है, जबकि राजस्थान पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर है. दोनों के बीच खेले जाने वाले पहले क्वालिफायर मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, मगर मौसम ने फैंस के साथ साथ बीसीसीआई का भी सिरदर्द बढ़ा दिया है.
दरअसल पश्चिम बंगाल में काल बैसाखी का कहर जारी है. तेज हवा और बारिश में कारण काफी लोग घायल हो गए हैं. कोलकाता में भी आंधी, तूफान के साथ तेज बारिश हो रही है. आईपीएल के प्लेऑफ से पहले बदले मौसम के कारण ईडन गार्डंस क्षतिग्रस्त हो गया है. शनिवार को हुई तेज बारिश और तूफान ने ईडन गार्डंस में भारी तबाही मचाई.
बीसीसीआई अध्यक्ष ने किया स्टेडियम का दौरा
तूफान के कारण स्टेडियम का प्रेस बॉक्स भी टूट गया है. तूफान की तीव्रता इतनी अधिक थी कि स्टेडियम के मीडिया बॉक्स के आगे का शीशा चकनाचूर हो गया.
IPL में रचा गया इतिहास, पहली बार लगे 1 हजार छक्के; जानिए किस बल्लेबाज ने सबसे अधिक सिक्स उड़ाए
कुछ विज्ञापन होर्डिंग भी टूट गए हैं. यही नही ग्राउंड कवर का एक हिस्सा भी टूट गया है. खराब मौसम के चलते मुकाबले पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मैच से पहले स्टेडियम का दौरा किया और उन्होंने इस बात की पुष्टि की हैं कि मैच से पहले सभी चीजों का ठीक कर दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gujarat Titans, IPL, IPL 2022, Rajasthan Royals