नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले आईपीएल 2022 के फाइनल से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शानदार क्लोजिंग सेरेमनी हुई. कोरोना के कारण पिछले साल और 2020 में आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी नही हो पाई थी. लेकिन, इस बार कोरोना का असर कम होने की वजह से बीसीसीआई ने लीग के आखिरी चरण के लिए दर्शकों पर लगी पाबंदी हटा दी थी. इसी वजह से प्लेऑफ मुकाबलों में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे और फाइनल में तो रिकॉर्ड ही टूट गया. एक लाख से अधिक दर्शक क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्लोजिंग सेरेमनी के शुरू होने से पहले ही भरना शुरू हो गया था.
रवि शास्त्री ने अपने अंदाज में आईपीएल 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत की और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आईपीएल का नाम दर्ज हो गया. दरअसल, क्लोजिंग सेरेमनी में सबसे बड़ी क्रिकेट टी-शर्ट आकर्षण का केंद्र बनी. यह जर्सी 66 मीटर लंबी और 42 मीटर चौड़ी थी. इस जर्सी पर आईपीएल 2022 में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों का लोगो था. गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के अधिकारियों ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को सबसे बड़ी क्रिकेट टी-शर्ट का सर्टिफिकेट भी दिया.
इसके बाद दोनों टीमों के कप्तान हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन स्टेडियम में पहुंचे. दोनों का दर्शकों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया. फिर इस शाम को बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी परफॉर्मेंस से और चमकीला बना दिया.
View this post on Instagram
रणवीर सिंह ने भी परफॉर्म किया
अपनी परफॉर्मेंस शुरू करने से पहले रणवीर सिंह ने आईपीएल का फ्लैग पकड़कर स्टेडियम का लंबा चक्कर लगाया. जब रणवीर स्टेडियम में दौड़ रहे थे, तब बैकग्राउंड में उनकी फिल्म ‘1983’ का गाना जीतेगा-जीतेगा इंडिया जीतेगा बज रहा था. इसके बाद रणवीर ने अपनी अलग-अलग फिल्मों के गानों पर डांस किया. इसके बाद भारतीय क्रिकेट के यादगार लम्हों से जुड़ा वीडियो दिखाया गया, जिसमें भारत की 1983 विश्व कप की जीत, वीरेंद्र सहवाग का तिहरा शतक, सचिन तेंदुलकर का वनडे में पहला दोहरा शतक और 2011 में टीम इंडिया की अपनी जमीन पर विश्व कप जीत.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
रहमान ने अपने सुरों से बांधा समां
इसके बाद ऑस्कर अवॉर्ड विनर कंपोजर एआर रहमान से अपने सुरों से समां बांध दिया. उन्होंने अलग-अलग गानों के जरिए भारतीय क्रिकेट के 75 साल के सफर को दिखाया. भारतीय क्रिकेट के हर दशक को अलग-अलग गानों के जरिए दिखाया गया. सिंगर नीति मोहन ने भी शाम को रंगीन बनाने में एआर रहमान के साथ जुगलबंदी की. इनके अलावा मोहित चौहान और बेनी दयाल ने भी परफॉर्म किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: AR Rahman, Gujarat Titans, IPL 2022, Narendra modi stadium, Rajasthan Royals, Ranveer Singh, Sourav Ganguly