नई दिल्ली. आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस की टीम राजस्थान रॉयल्स को टक्कर देगी. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस ने पहले क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल में एंट्री की. जबकि दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर फाइनल में दस्तक दी. खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर होगी. राजस्थान की टीम दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. जबकि गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल में पहली बार खेलते हुए फाइनल में जगह बनाई है. आइए हम आपको इस मैच की ड्रीम इलेवन चुनने के लिए कुछ टिप्स बताते हैं.
आईपीएल 2022 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन किया. लीग स्टेज में टीम ने 14 में 10 मैच जीते और 4 हारे. 20 अंकों के साथ गुजरात टेबल पॉइंट्स में पहले स्थान पर रहा. दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन भी उम्दा रहा. संजू सैमसन के नेतृत्व में टीम ने 14 में 9 मैच जीते और 5 हारे. 18 अंकों के साथ ऱाजस्थान अंकतालिका में दूसरे नंबर पर रहा.
IPL 2022 GT vs RR final Dream 11 Tips
कप्तान: जोस बटलर (16 मैचों में 824 रन)
उपकप्तान: डेविड मिलर (15 मैचों में 449 रन)
विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा
बल्लेबाज: शुभमन गिल, संजू सैमसन, शिमरॉन हेटमायर
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, आर अश्विन
गेंदबाज: मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल
IPL 2022 में बटलर का जलवा
आईपीएल 2022 में जोस बटलर ने शानदार बैटिंग की है. उन्होंने 16 मैचों सबसे ज्यादा 824 रन बनाए हैं. 15वें सीजन में बटलर 4 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम को एक बार फिर उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. वहीं गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज डेविड मिलर अपनी टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए हैं. उन्होंने 15 मैचों में 449 रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 में मिलर ने 2 अर्धशतक जड़े हैं. पहले क्वालिफायर में मिलर ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदों पर लगातार 3 छक्के लगाकर टीम को मैच जिताया था. आज के फाइनल मैच में टीम को एक बार फिर मिलर से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम
गुजरात टाइटंस की टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, रहमानुल्लाह गुरबाज, लॉकी फर्ग्युसन, अभिनव सदारंगनी, मोहम्मद शमी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डॉमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, दर्शन नालकंडे, यश दयाल, बी साई सुदर्शन, गुरकीरत सिंह, अल्जारी जोसेफ, वरुण आरोन, प्रदीप सांगवान.
यह भी पढ़ें
कई बार आप जीतते हैं और कई बार नहीं, लेकिन…’ विराट कोहली का RCB फैंस के लिए भावुक मैसेज
Women’s T20 Challenge: हरमनप्रीत कौर खिताबी जीत के बाद बोलीं- इस तरह के करीबी मैच को तैयार थी
राजस्थान रॉयल्स की टीम: संजू सैमसन (कप्तान ), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, रासी वेन डर डुसेन, डेरिल मिचेल, करुण नायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेड मेकॉय, अनुनय सिंह, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, तेजस बारोका, कुलदीप यादव, शुभमन गढ़वाल, नाथन कूल्टर नाइल.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dream 11, Gujarat Titans, IPL, IPL 2022, Rajasthan Royals