नई दिल्ली. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए उन्हें अहम जिम्मेदारी मिली है. उनकी कप्तानी में केकेआर (KKR) की टीम 2 बार चैंपियन बनी. मौजूदा सीजन के लिए वे लखनऊ के (Lucknow Franchise) मेंटॉर बनाए गए हैं. एक दिन पहले ही टीम ने नाम की घोषणा की गई है. गंभीर ने सोशल मीडिया के द्वारा खुद के पॉजिटिव होने की जानकारी दी. वे सांसद भी हैं. अगले महीने 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन होना है. बेंगलुरु में होने वाली नीलामी में गंभीर के भी शामिल होने की संभावना है.
गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कोरोना के हल्के लक्षण महसूस होने के बाद जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोरोना की जांच कराने की अपील करता हूं.’ लखनऊ की टीम का मालिकाना हक आरपीएसजी समूह के पास है. टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले 3 खिलाड़ी भी टीम में शामिल कर लिए हैं. केएल राहुल (KL Rahul) को टीम का कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर मार्कस स्टोइनिस को भी टीम में जगह दी गई है.
33 खिलाड़ी हुए हैं रिटेन
आईपीएल 2022 की बात की जाए तो 10 टीमों ने कुल 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. टी20 लीग की दूसरी नई टीम अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया है. इस बार लीग में 74 मुकाबले खेले जाने हैं. मार्च के अंतिम सप्ताह से लीग के शुरू होने की संभावना है. हालांकि अब तक कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है. कोरोना के कारण देश के बाहर भी इसका आयोजन किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, Gautam gambhir, IPL, KKR