मुंबई. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम आईपीएल 2022 में जीत की पटरी पर नहीं लौट सकी है. टीम को एक मुकाबले में (KKRvs GT) गुजरात टाइटंस ने 8 रन से हराया. यह टीम की 8 मैचों में 5वीं हार है. वहीं गुजरात की 8 मैचों में छठी जीत है. मैच में पहले खेलते हुए गुजरात ने 9 विकेट पर 156 रन बनाए. कप्तान हार्दिक पंड्या ने अर्धशतक जड़ा. आंद्रे रसेल ने 5 रन देकर 4 विकेट लिए. जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर 8 विकेट पर 148 रन ही बना सकी. रसेल ने अंत तक संघर्ष किया, लेकिन वे केकेआर को जीत नहीं दिला सके. उन्होंने 25 गेंद पर 48 रन बनाए. 6 छक्के भी जड़े. जीत के साथ ही गुजरात की टीम 12 अंक के साथ टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद ही खराब रही. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में सैम बिलिंग्स को आउट किया. उन्होंने 4 गेंद पर 4 रन बनाए. दूसरे ओपनर बल्लेबाज सुनील नरेन भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. शमी ने तीसरे ओवर में उन्हें पवेलियन भेजा. उन्होंने 5 गेंद पर 5 रन बनाए. नीतीश राणा 7 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह से टीम का स्कोर 3 विकेट पर 16 रन हो गया.
अय्यर भी नहीं खेल सके बड़ी पारी
कप्तान श्रेयस अय्यर शुरू से ही संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने 9वीं गेंद पर खाता खोला. अंत में वे 15 गेंद पर 12 रन बनाकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल का शिकार बने. टीम ने चौथा विकेट 34 रन पर गंवाया. इसके बाद रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर ने टीम को संभाला. रिंकू 28 गेंद पर 35 रन बनाकर दयाल का दूसरा शिकार बने. वहीं अय्यर ने 17 गेंद पर 17 रन बनाए. उन्हें राशिद खान ने आउट किया.
रसेल 4 रन पर हो गए थे आउट
14 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 6 विकेट पर 99 रन था. उसे 6 ओवर में 58 रन बनाने थे. हालांकि रसेल 4 रन बनाकर यश दयाल की गेंद पर आउट हो गए थे. लेकिन यह गेंद नोबॉल हो गई थी. इसके बाद उन्होंने उनके 13वें ओवर में लगातार 2 छक्के भी जड़े. 15वां ओवर लॉकी फर्ग्युसन ने डाला. रसेल ने इस ओवर में एक छक्का जड़ा और कुल 8 रन बने.
राशिद ने दिलाई बड़ी सफलता
16वां ओवर लेग स्पिनर राशिद खान ने डाला. उन्होंने शिवम मावी को 2 के स्कोर पर आउट किया. अब 24 गेंद पर केकेआर को 45 रन बनाने थे और 3 विकेट हाथ में थे. 17वां शमी ने डाला और 8 रन दिए. 18वां ओवर फर्ग्युसन ने डाला. उमेश यादव ने इस ओवर में छक्का मारा और कुल 8 रन बने. अब केकेआर को 12 गेंद पर 29 रन बनाने थे.
6 गेंद पर बनाने थे 18 रन
गुजरात के लिए 19वां ओवर यश दयाल ने डाला. पहली गेंद पर रसेल ने एक रन लिया. दूसरी गेंद पर उमेश ने एक रन लिया. तीसरी गेंद पर रसेल ने छक्का जड़ा. चौथी गेंद पर 2 रन लिया. 5वीं गेंद पर एक रन लिया. अंतिम गेंद पर उमेश रन नहीं बना सके. अब केकेआर को 6 गेंद पर 18 रन बनाने थे. अंतिम ओवर अल्जारी जोसेफ ने डाला. पहली गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ा. दूसरी गेंद पर वे आउट हो गए. तीसरी गेंद पर साउदी ने एक रन लिया. चौथी गेंद पर उमेश ने 2 रन बनाया. अंतिम 2 गेंद पर रन नहीं बना. उमेश 15 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
पंड्या ने खेली एक और अच्छी पारी
इससे पहले गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. गिल सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गई. इसके बाद हार्दिक पंड्या और ऋद्धिमान साहा ने दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े. साहा 25 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए. पंड्या ने मिलर के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े. मिलर ने 20 गेंद पर 27 रन बनाए. इस बीच पंड्या 49 गेंद पर 67 रन बनाकर आउट हुए. 4 चौका और 2 छक्का लगाया.
IPL 2022: W,W,1, 4,W,W… आंद्रे रसेल का सिर्फ 1 ओवर और पंड्या की टीम के झटके 4 विकेट
IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने बल्ले से मचाया कोहराम, औसत 74 का, सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान
इसके बाद गुजरात की टीम लड़खड़ा गई. टीम ने अंतिम 5 ओवर में सिर्फ 29 रन ही बना सकी. इस कारण स्कोर 160 रन तक भी नहीं पहुंच पाया. रसेल ने 20वें ओवर में सिर्फ 5 रन दिए और 4 विकेट लिए. वहीं साउदी ने 24 रन देकर 3 विकेट झटके. उमेश यादव और शिवम मावी को भी एक-एक विकेट मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Andre Russell, Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Kolkata Knight Riders