नई दिल्ली. दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल के 66वें लीग मैच में आमने सामने हैं. यह मैच दोनों टीमों के लिहाज से बेहद अहम है. केएल राहुल की अगुआई वाली सुपर जायंट्स टीम प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है. उसके 13 मैचों में 16 अंक हैं. यदि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस मैच में केकेआर को हरा देती है तो वह 18 अंक लेकर अंतिम चार में प्रवेश कर जाएगी.
दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर यदि इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे. इसके बाद उसे अन्य टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा. 12 अंकों के साथ केकेआर अंकतालिका में छठे स्थान पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL, IPL 2022, KL Rahul, Kolkata Knight Riders, Live Streaming, Lucknow Super Giants, Shreyas iyer