KKR vs SRH Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को IPL-2022 के 61वें मैच में 54 रन से मात दी. पुणे के एमसीए स्टेडियम में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए. इसके बाद हैदराबाद टीम 8 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना पाई. केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने नाबाद 49 रन बनाए और फिर गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी झटके.
IPL 2022, Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Highlights: पुणे के एमसीए स्टेडियम में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के मौजूदा सीजन के 61वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रन से हरा दिया. कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए जिसके बाद हैदराबाद टीम 8 विकेट खोकर 123 रन बना सकी. आंद्रे रसेल ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 28 गेंदों पर 49 रन की कमाल की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इसके बाद गेंदबाजी में भी दम दिखाया और 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
इस जीत के साथ कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार हैं. उसने 13 मैचों में छठी जीत दर्ज की और टीम 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है. उसका नेट रन रेट भी बेहतर हुआ. वहीं, हैदराबाद की 12 मैचों में 7वीं हार रही. उसके 10 अंक हैं और टीम 8वें स्थान पर है.
हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन ओपनर अभिषेक शर्मा ने बनाए. उन्होंने 28 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 43 रन का योगदान दिया. वहीं, मार्कराम ने 25 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 32 रन बनाए. कोलकाता के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 22 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि टिम साउदी ने 2 विकेट लिए. उमेश यादव, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला.
इससे पहले कोलकाता को शुरुआती झटका पारी के दूसरे ही ओवर में लगा, जब वेंकटेश अय्यर (7) को मार्को यानसेन ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद अजिंक्य रहाणे और नीतीश राणा ने दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े.
फिर उमरान मलिक ने अपने पहले (पारी के 8वें) ओवर में इस साझेदारी को तोड़ा और दोनों को पवेलियन भेज दिया. नीतीश ने 16 गेंदों पर 26 रन की अपनी पारी में 1 चौका और 3 छक्के लगाए. वहीं, अजिंक्य ने 24 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए. कप्तान श्रेयस अय्यर को भी उमरान मलिक ने राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराया. रिंकू सिंह (5) को टी नटराजन ने 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर lbw आउट किया जिससे कोलकाता का स्कोर 5 विकेट पर 94 रन हो गया.
कोलकाता की प्लेइंग-XI में 2 बदलाव हैं. चोटिल पैट कमिंस की जगह उमेश यादव और शेल्डन जैकसन के स्थान पर सैम बिलिंग्स को मौका दिया गया है. कोलकाता और हैदराबाद, दोनों ही टीमों ने अभी तक सीजन में 5-5 मैच जीते हैं. हालांकि कोलकाता ने 12 जबकि हैदराबाद ने 11 मैच खेले हैं. हैदराबाद फिलहाल तालिका में 10 अंकों के साथ 7वें और कोलकाता इतने ही अंकों के साथ 8वें स्थान पर है.
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग-XI): अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग-XI): वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी और वरुण चक्रवर्ती
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL-2022 का 61वां मैच कब खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल-2022 का 61वां मैच शनिवार (14 मई) को खेला जाएगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मुकाबला कहां खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच कितने बजे से मैच खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 7:00 बजे होगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मुकाबले का लाइव प्रसारण (KKR vs SRH Live Telecast) कहां देखें?
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग (KKR vs SRH Live Streaming) कहां देखें?
कोलकाता और हैदराबाद के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.
कोलकाता ने हैदराबाद को 54 रन से हराया, जिससे अभी प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें जिंदा हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें मैच रिपोर्ट
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रन से हरा दिया. 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी. कोलकाता ने 13 मैचों में छठी जीत दर्ज की और उसके 12 अंक हो गए हैं. इसी के साथ श्रेयस अय्यर की टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार हैं. वहीं, हैदराबाद को 12 मैचों में 7वीं हार झेलनी पड़ी और टीम के 10 ही अंक हैं.
WICKET: पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर टिम साउदी ने शशांक सिंह को पवेलियन भेजा. उन्हें श्रेयस अय्यर ने कैच किया. हैदराबाद का 8वां विकेट गिरा. उमरान मलिक बल्लेबाजी को उतरे.
2 Wickets in Single Over: आंद्रे रसेल ने अपने तीसरे (पारी के 18वें) ओवर में 2 विकेट झटके. उन्होंने पहली गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर (4) को वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच कराया. फिर 5वीं गेंद पर मार्को यानसेन (1) को विकेट के पीछे सैम बिलिंग्स ने लपका. हैदराबाद ने 18 ओवर में 7 विकेट खोकर 113 रन बनाए हैं.
हैदराबाद ने 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं. उसे अब जीत के लिए अंतिम 24 गेंदों पर 77 रन की जरूरत है. वॉशिंगटन सुंदर और शशांक सिंह 2-2 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
WICKET: हैदराबाद की आधी टीम 99 के स्कोर तक पवेलियन लौटी, जब मार्कराम को उमेश यादव ने बोल्ड कर दिया. पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा विकेट. मार्कराम ने 25 गेंदों की अपनी पारी में 3 छक्के लगाए. शशांक सिंह बल्लेबाजी को उतरे.
WICKET: सनराइजर्स हैदराबाद को 76 रन के टीम स्कोर पर चौथा झटका लगा और निकोलस पूरन को सुनील नरेन ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया. पूरन 3 ही गेंद खेल पाए और 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी को उतरे.
WICKET: सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन के टीम स्कोर पर लगा तीसरा झटका. अभिषेक शर्मा अर्धशतक से महज 7 रन से चूक गए. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने अपने दूसरे (पारी के 12वें) ओवर की 5वीं गेंद पर सैम बिलिंग्स ने लपका. अभिषेक ने 28 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े. निकोलस पूरन बल्लेबाजी को उतरे.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 66 रन बनाए हैं. उसे अभी जीत के लिए 60 गेंदों पर 112 रन की जरूरत है. अभिषेक शर्मा 41 और मार्कराम 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
WICKET: राहुल त्रिपाठी 9 रन बनाकर आउट, टिम साउदी ने अपनी ही गेंद पर लपका. पारी के 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा हैदराबाद का दूसरा विकेट. त्रिपाठी ने 12 गेंद खेलीं और 1 चौका लगाया. ऐडन मार्कराम बल्लेबाजी को उतरे.
राहुल त्रिपाठी ने वरुण चक्रवर्ती के पारी के 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ा और अपना खाता खोला. इस ओवर में कुल 6 रन बने. टीम ने 7 ओवर में 1 विकेट खोकर 37 रन बना लिए हैं. अभिषेक शर्मा 22 और राहुल त्रिपाठी 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
WICKET: केन विलियमसन 9 रन बनाकर आउट, आंद्रे रसेल ने अपने पहले (पारी के छठे) ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें बोल्ड किया. विलियमसन ने 17 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका लगाया. हैदराबाद टीम को पहला झटका 30 रन के स्कोर पर लगा. हैदराबाद ने पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 31 रन बना लिए हैं. अभिषेक शर्मा 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं. राहुल त्रिपाठी का अभी खाता नहीं खुला है.
सुनील नरेन के पहले (पारी के चौथे) ओवर में कुल 10 रन बने. अभिषेक शर्मा ने पहली गेंद पर चौका जड़ा. हैदराबाद ने 4 ओवर में 27 रन बना लिए हैं. अभिषेक 20 और कप्तान केन विलियमसन 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
अभिषेक शर्मा ने टिम साउदी के पहले (पारी के दूसरे) ओवर की शुरुआती गेंद पर चौका जड़ा. उन्होंने 5वीं गेंद पर भी बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में चौका लगाया. इस ओवर में कुल 10 रन बने. हैदराबाद ने 2 ओवर में 11 रन बना लिए हैं. अभिषेक 10 और कप्तान विलियमसन 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
178 रन के लक्ष्य का पीछा करने को सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा और कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजी को उतरे. पारी का पहला ओवर उमेश यादव करेंगे.
कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए जिससे सनराइजर्स हैदराबाद को 178 रन का लक्ष्य मिला. कोलकाता के लिए ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. उन्होंने 28 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़े, जिसमें से 3 छक्के तो अंतिम ओवर में लगे. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने 29 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 34 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे ने 28 और नीतीश राणा ने 26 रन का योगदान दिया. हैदराबाद के युवा पेसर उमरान मलिक ने 33 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन और टी नटराजन को 1-1 विकेट मिला.
WICKET: सैम बिलिंग्स 34 रन बनाकर आउट, कोलकाता का छठा विकेट 157 रन के टीम स्कोर पर गिरा. भुवनेश्वर कुमार ने अपने कोटे के आखिरी (पारी के 19वें) ओवर की 5वीं गेंद पर बिलिंग्स को केन विलियमसन के हाथों कैच कराया. बिलिंग्स ने 29 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का जड़ा. सुनील नरेन बल्लेबाजी को उतरे.
कोलकाता नाइट राइडर्स के 150 रन 17.4 ओवर में पूरे. टी नटराजन की इस गेंद को रसेल ने मिड-ऑफ दिशा में 77 मीटर लंबा छक्का जड़ा, जिसके साथ टीम का स्कोर 5 विकेट पर 150 रन हो गया.
कोलकाता ने 17 ओवर में 5 विकेट खोकर 142 रन बना लिए हैं. फिलहाल आंद्रे रसेल 26 और सैम बिलिंग्स 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
कोलकाता के 100 रन 13वें ओवर की अंतिम गेंद पर पूरे हुए. मार्का यानसेन के कोटे के इस आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर सैम बिलिंग्स ने दौड़कर 2 रन पूरे किए जिससे टीम का स्कोर 5 विकेट पर 100 रन हो गया. फिलहाल सैम बिलिंग्स 12 और आंद्रे रसेल 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
IPL 2022, Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad Highlights: पुणे के एमसीए स्टेडियम में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के मौजूदा सीजन के 61वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रन से हरा दिया. कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए जिसके बाद हैदराबाद टीम 8 विकेट खोकर 123 रन बना सकी. आंद्रे रसेल ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 28 गेंदों पर 49 रन की कमाल की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इसके बाद गेंदबाजी में भी दम दिखाया और 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
इस जीत के साथ कोलकाता की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार हैं. उसने 13 मैचों में छठी जीत दर्ज की और टीम 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है. उसका नेट रन रेट भी बेहतर हुआ. वहीं, हैदराबाद की 12 मैचों में 7वीं हार रही. उसके 10 अंक हैं और टीम 8वें स्थान पर है.
हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन ओपनर अभिषेक शर्मा ने बनाए. उन्होंने 28 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 43 रन का योगदान दिया. वहीं, मार्कराम ने 25 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 32 रन बनाए. कोलकाता के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 22 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि टिम साउदी ने 2 विकेट लिए. उमेश यादव, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला.
इससे पहले कोलकाता को शुरुआती झटका पारी के दूसरे ही ओवर में लगा, जब वेंकटेश अय्यर (7) को मार्को यानसेन ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद अजिंक्य रहाणे और नीतीश राणा ने दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े.
फिर उमरान मलिक ने अपने पहले (पारी के 8वें) ओवर में इस साझेदारी को तोड़ा और दोनों को पवेलियन भेज दिया. नीतीश ने 16 गेंदों पर 26 रन की अपनी पारी में 1 चौका और 3 छक्के लगाए. वहीं, अजिंक्य ने 24 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 28 रन बनाए. कप्तान श्रेयस अय्यर को भी उमरान मलिक ने राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराया. रिंकू सिंह (5) को टी नटराजन ने 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर lbw आउट किया जिससे कोलकाता का स्कोर 5 विकेट पर 94 रन हो गया.
कोलकाता की प्लेइंग-XI में 2 बदलाव हैं. चोटिल पैट कमिंस की जगह उमेश यादव और शेल्डन जैकसन के स्थान पर सैम बिलिंग्स को मौका दिया गया है. कोलकाता और हैदराबाद, दोनों ही टीमों ने अभी तक सीजन में 5-5 मैच जीते हैं. हालांकि कोलकाता ने 12 जबकि हैदराबाद ने 11 मैच खेले हैं. हैदराबाद फिलहाल तालिका में 10 अंकों के साथ 7वें और कोलकाता इतने ही अंकों के साथ 8वें स्थान पर है.
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग-XI): अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग-XI): वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी और वरुण चक्रवर्ती
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL-2022 का 61वां मैच कब खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल-2022 का 61वां मैच शनिवार (14 मई) को खेला जाएगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मुकाबला कहां खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच कितने बजे से मैच खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 7:00 बजे होगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मुकाबले का लाइव प्रसारण (KKR vs SRH Live Telecast) कहां देखें?
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग (KKR vs SRH Live Streaming) कहां देखें?
कोलकाता और हैदराबाद के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.