IPL 2022 LSG vs RCB, Eliminator Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रन से रहा दिया. इस जीत से आरसीबी की टीम क्वालीफायर 2 में पहुंच गई है जहां उसका सामना 27 मई को राजस्थान रॉयल्स से होगा. लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 208 रनों का बड़ा लक्ष्य था. आरसीबी ओर से रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा नाबाद 112 रन बनाए. बारिश की वजह से टॉस में 55 मिनट देरी हुई. भारतीय समयानुसार शाम 7:55 पर टॉस हुआ.
IPL 2022 Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bangalore, Eliminator Live Score and Updates: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रन से हराकर क्वालिफायर 2 में जगह बना ली है जहां उसका सामना 27 मई को राजस्थान रॉयल्स से होगा. सुपर जायंट्स की टीम 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट पर 193 रन बनाए.
अधिक पढ़ें ...रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रन से हराकर क्वालिफायर दो में प्रवेश कर लिया है जहां उसका सामना 27 मई को राजस्थान रॉयल्स से होगा. 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर जायंट्स टीम ने 6 विकेट पर 193 रन बनाए. उसकी ओर से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 79 रन की पारी खेली.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने दो गेंदों के अंदर दो विकेट गंवा दिए हैं. कप्तान केएल राहुल के बाद क्रुणाल पंडया भी आउट हो चुके हैं. जोश हेजलवुड ने 19वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर राहुल और क्रुणाल को पवेलियन भेजा. राहुल 79 रन बनाकर आउट हुए वहीं क्रुणाल खाता भी नहीं खोल सके.
लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 12 गेंदों पर 33 रनों की जरूरत है जबकि छह विकेट शेष हैं. कप्तान केएल राहुल 78 रन बनाकर एक छोर पर डटे हुए हैं जबकि दूसरे छोर पर एविन लुईस उनका साथ निभा रहे हैं. सुपर जायंट्स ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 175 रन बना लिए हैं.
लखनऊ जायंट्स ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. मार्कस स्टोइनिस को हर्षल पटेल ने बाउंड्री के नजदीक रजत पाटीदार के हाथों कैच कराया. सुपर जायंट्स को चौथा झटका 173 के कुल स्कोर पर लगा. स्टोइनिस 9 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं. सुपर जायंट्स को जीत के लिए अब 24 गेंदों पर 55 रन की जरूरत है जबकि उसके सात विकेट बचे हुए हैं. कप्तान केएल राहुल और स्टोइनिस क्रीज पर मौजूद हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने दीपक हुड्डा के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है. दीपक को वानिंदु हसरंगा ने 45 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. केएल राहुल का साथ देने आए हैं मार्कस स्टोइनसि.
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने जोश हेजलवुड की गेंद पर सिक्स के जरिए अपनी फिफ्टी पूरी की. सुपर जायंट्स ने 14 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स को अब 42 गेंदों पर 99 रन की दरकार है. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने 13 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं. राहुल अर्धशतक से दो रन पीछे है जबकि दीपक हुड्डा 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने 100 रन पारी के 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर पूरे किए. कप्तान केएल राहुल ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर हर्षल पटेल की गेंद पर एक रन लेकर सुपर जायंट्स का स्कोर 100 पर पहुंचाया.
आरसीबी के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा की जोड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 10 ओवर में 2 विकेट पर 89 रन पर पहुंचा दिया है. 10वें ओवर में हर्षल पटेल ने 5 रन खर्च किए.
कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा की जोड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर बढ़ाने में जुटी हुई है. 8 ओवर में सुपर जायंट्स ने 79 रन बना लिए हैं. सुपर जायंट्स को जीत के लिए अब 70 गेंदों पर 127 रन की जरूरत है.
पावरप्ले में लखनऊ ने 2 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं. कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है. पारी के छठे ओवर में मोहम्मद सिराज ने 17 दिए. सुपर जायंट्स को जीत के लिए अभी भी 84 गेंदों पर 146 रन की जरूरत है.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने 50 रन छठे ओवर में पूरे किए. कप्तान केएल राहुल ने छठे ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज को छक्का जड़ककर सुपर जायंट्स का स्कोर के 50 के पार पहुंचाया.
जोस हेजलवुड ने मनन वोहरा को शाहबाज अहमद के हाथों कैच कराकर लखनऊ को दूसरा झटका दिया. मनन 11 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल का साथ देने आए हैं दीपक हुड्डा. एलएसजी ने अपना दूसरा विकेट 41 के कुल स्कोर पर गंवाया.
कप्तान केएल राहुल और मनन वोहरा की जोड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी संभालने में जुटी है. सुपर जायंट्स ने शुरुआती 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्विंटन डिकॉक का विकेट गंवाकर शुरुआती दो ओवर में 13 रन बना लिए हैं. कप्तान केएल राहुल और मनन वोहरा की जोड़ी क्रीज पर है. पेसर जोस हेजलवुड ने अपने पहले ओवर में 5 रन दिए.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 रन के कुल स्कोर पर अपना पहला विकेट गंंवा दिया है. लखनऊ की पारी के पहले ओवर की छठी और आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने डिकॉक को फाफ डुप्लेसी के हाथों कैच कराकर टीम को पहली सफलता दिलाई. डिकॉक 6 रन बनाकर आउट हुए.
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी शुरू हो चुकी है. केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है. बैंगलोर की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.
आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 208 रन का लक्ष्य रखा है. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार के नाबाद 112 रनों के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए. रजत पाटीदार ने 54 गेंदों पर 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 112 रन बनाए. दिनेश कार्तिक 37 रन पर नाबाद लौटे. सुपर जायंट्स की ओर से मोहसिन, क्रुणाल, आवेश और रवि बिश्नोई ने एक एक विकेट लिया.
आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 208 रन का लक्ष्य रखा है. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार के नाबाद 112 रनों के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए. दिनेश कार्तिक 37 रन पर नाबाद लौटे.
यह मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस में खेला गया. आरसीबी की ओर से रजत पाटीदार ने 49 गेंदों पर शतक जड़ा. रजत आईपीएल के प्लेऑफ/नॉकआउट में शतक जड़ने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बनाए.
दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. जीतने वाली टीम क्वालिफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं पर खत्म हो जाएगा. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल 2022 एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया.
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग XI)
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, मोहसिन खान, आवेश खान, दुश्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग XI)
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.
यदि मैच रात 9:40 पर भी शुरू होता है तो ओवर में कटौती नहीं की जाएगी. मतलब पूरे 20 ओवर का मैच होगा. लेकिन यदि मुकाबला 11:56 पर शुरू होता है तो फिर पांच पांच ओवर का खेला जाएगा. यहां सुपर ओवर का भी प्रावधान है. यदि पांच ओवर का भी खेल संभव नहीं हो पाया तो रिजल्ट सुपर ओवर में निकाला जाएगा. लेकिन यदि सुपर ओवर भी नहीं हो पाया तो फिर लखनऊ की टीम क्वालिफायर 2 में पहुंच जाएगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच IPL-2022 का एलिमिनेटर मैच कब खेला जाएगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल-2022 का एलिमिनेटर मैच बुधवार (25 मई) को खेला जाएगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल एलिमिनेटर कहां खेला जाएगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल का एलिमिनेटर मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 7:00 बजे होगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल मुकाबले का लाइव प्रसारण (LSG vs RCB Live Telecast) कहां देखें?
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग ( LSG vs RCB Live Streaming) कहां देखें?
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.