नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) की 2 नई टीम का खुलासा हो चुका है, मगर आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन कब होगा, इसकी तारीख अभी तक सामने नहीं आई है. फ्रेंचाइजियों के साथ-साथ क्रिकेटर प्रेमी भी इस बड़े ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमों के बीच खिताब के लिए मैदान पर उतरेगी. 2 नई टीमें अहमदाबाद (Ahmedabad) और लखनऊ (Lucknow) हैं. एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी रखे जा सकते हैं.
इसमें 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. यानी कुल 2 टीमों में 50 खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है. आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होना है. इसमें नए सिरे से खिलाड़ियों की नीलामी होगी.
जनवरी के पहले सप्ताह में हो सकता है ऑक्शन
इनसाइड स्पोर्ट की खबर के अनुसार मेगा ऑक्शन अगले साल जनवरी के पहले सप्ताह में हो सकता है. सभी 8 पुरानी टीमों को दिसंबर तक रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल करने के लिए कहा गया है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के सदस्य ने कहा कि अगले 7-8 दिनों में आईपीएल 2022 की सभी डेडलाइन तय कर ली जाएगी. अनौपचारिक रूप से रिटेन प्लेयर्स के नियम और बाकी चीजों को लेकर पहले ही फ्रेंचाइजी से बात हो चुकी है.
WI Vs BNG: आज हारे तो सब हारे! क्या होगा वेस्टइंडीज़ का? मुश्किल में बांग्लादेश भी
आने वाले 2 दिनों में नीलामी की तारीख, डेडलाइन, नीलामी पर्स के बारे में फैसला लिया जाएगा और औपचारिक रूप से फ्रेंचाइजियों को जानकारी दी जाएगी. हालांकि आईपीएल में पहले भी 10 टीमें उतर चुकी हैं. इससे पहले 2011 में 10 टीम उतरी थीं. कुल 74 मुकाबले खेले गए थे. इसके अलावा 2012 और 2013 में 9-9 टीमें उतरी थीं. दोनों सीजन में 76-76 मुकाबले खेले गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, IPL 2022, IPL 2022 Auction, IPL 2022 Mega Auction