नई दिल्ली. अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, अनुभवी बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर उन 17 भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर के 2022 संस्करण (IPL 2022) से पहले आगामी मेगा नीलामी के लिए अपना आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये पर सूचीबद्ध किया है. भारतीय खिलाड़ियों समेत कुल मिलाकर 49 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. अगले महीने 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली दो दिवसीय आईपीएल 2020 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के लिए 41 देशों के कुल 1214 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है.
हालांकि, कुछ बड़े नाम हैं जो इस शुरुआती सूची से गायब हैं, जिनमें बेन स्टोक्स, क्रिस गेल, जोफ्रा आर्चर, मिशेल स्टार्क, सैम कुरेन और क्रिस वोक्स शामिल हैं. इस बीच एस श्रीसंत ने भी अपना नाम नीलामी के लिए रखा है. 1.5 करोड़ रुपये के दूसरे वर्ग में कुल 20 खिलाड़ी हैं, जिनमें से केवल तीन भारतीय खिलाड़ी हैं. अमित मिश्रा, इशांत शर्मा और वाशिंगटन सुंदर, जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स हेल्स, इयोन मॉर्गन जैसे अन्य लोगों के साथ सूची में हैं.
IPL 2022: भारत में ही होगा आईपीएल का आयोजन लेकिन मैदान पर नहीं दिखेंगे दर्शक
एक करोड़ रुपये के आधार मूल्य के अगले ब्रैकेट में, पीयूष चावला, केदार जाधव, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, नीतीश राणा, ऋद्धिमान साहा, कुलदीप यादव और जयंत यादव की पसंद सूची का हिस्सा हैं.
तीन टॉप ब्रैकेट में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट इस तरह हैं:
2 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले खिलाड़ी:
रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, देवदत्त पडिक्कल, कुणाल पंड्या, हर्षल पटेल, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, शार्दुल ठाकुर, रॉबिन उथप्पा, उमेश यादव, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार , मुजीब जादरान, एश्टन एगर, नाथन कूल्टर-नाइल, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा, शाकिब अल हसन, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, सैम बिलिंग्स, साकिब महमूद, क्रिस जॉर्डन, क्रेग ओवरटन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, जेम्स विंस, डेविड विली, मार्क वुड, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, क्विंटन डी कॉक, मर्चेंट डी लैंग, फाफ डुप्लेसी, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, फैबियन एलन, ड्वेन ब्रावो, एविन लुईस, ओडियन स्मिथ.
1.5 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले खिलाड़ी:
अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, एरॉन फिंच, क्रिस लिन, नाथन लायन, केन रिचर्डसन, जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स हेल्स, ऑयन मोर्गन, डेविड मलान, एडम मिल्ने, कॉलिन मुनरो, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, कॉलिन इनग्राम , शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन.
IPL 2022 में नहीं दिखेगा ‘सिक्सर किंग’ का दम, जानिए और किन दिग्गजों ने नीलामी से हाथ पीछे खींचे
1 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले खिलाड़ी:
मनीष पांडे, पीयूष चावला, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, ऋद्धिमान साहा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, जयंत यादव, मोहम्मद नबी, जेम्स फॉल्कनर, मोइसेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, लियाम लिविंगस्टोन, टायमल मिल्स, एडेन मार्कराम, रिले रोसौव, तबरेज शम्सी, रासी वॉन डेर डुसेन, वानिंदु हसरंगा, रोस्टन चेज, शेरफेन रदरफोर्ड, डी’आर्सी शॉर्ट, एंड्रयू टाय, डैन लॉरेंस, ओली पोप, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सेंटनर.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, IPL 2022, IPL 2022 Mega Auction, Ravichandran ashwin, Shardul thakur, Shikhar dhawan, Shreyas iyer